Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसुमकसा की छात्रा कुमारी दीपिका ठाकुर का चयन बुनियादी विज्ञान केंद्र सेंटर फॉर बेसिक साइंस में 5 वर्षीय एकीकृत एमएससी पाठ्यक्रम के लिए मेरिट सूची के आधार पर चयन हुआ।

जिसमें अकादमिक द्वारा प्रतिमाह ₹5000 छात्रवृत्ति का प्रावधान है। दीपिका के पिता श्री कीर्तन सिंह ठाकुर कृषक तथा माता तीजन ठाकुर गृहणी है ।उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर शाला तथा गांव में खुशी की लहर व्याप्त है ।शाला को गौरवान्वित करने पर प्राचार्य तृनाभ मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा शाला में बच्चों के कैरियर तथा वैज्ञानिक शिक्षा को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा जैसे आईआईटी, नीट ,जेईई ,पीएटी आदि की क्रैश कोर्स का प्रायोजन कर संचालन करना आज सफल हुआ और यह मिशन अनवरत सतत रूप से जारी रहेगा। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सुथार ने शाला परिवार को बधाई देते हुए कहा कि सफलता पाना हर एक का ख्वाब होता है ,परंतु सफलता उसी को प्राप्त होती है जो प्रयास करता है।दीपिका बचपन से ही होनहार छात्रा रही वह भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक बनकर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्रों में पृथ्वी के अतिरिक्त तथा पृथ्वी के वातावरण से बाहर क्षेत्र में अनुसंधान कर देश का नाम रोशन करना चाहती है। वह शाला परिवार को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सफलता का श्रेय प्राचार्य मिश्रा के अभिनव सृजनात्मक सोच तथा शैक्षिक व्यवस्था को देती है। वह अपनी प्रेरणास्रोत भौतिक शास्त्र के व्याख्याता टी एस पारकर को मानती है जिनके मार्गदर्शन में वह अपना लक्ष्य निर्धारित कर पाए तथा भारत के विभिन्न अनुसंधान केंद्रों में शोध उन्मुख परियोजनाओं पर कार्य करने का अवसर प्राप्त कर सके ।साथ ही इंद्राणी मुखर्जी रसायन शास्त्र ,किरण झा गणित, आशा प्रधान तथा दीपमाला जोशी जीव विज्ञान को सादर आभार व्यक्त करते हुए कही , विषयों का कांसेप्ट क्लियर करने तथा नोट्स बनाने में मदद कर मेरी तैयारी को धार दिए। व्याख्याता अशोक सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत हमेशा आपको सफलता दिलाती है सफलता वही है जहां तैयारी और अवसर आपस में मिलते हैं। सुनीता यादव ने कहा कि दीपिका निरंतर विकास तथा प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहें क्योंकि प्रगति के बिना उपलब्धि और सफलता जैसे शब्दों का कोई मतलब नहीं है ।राजेंद्र आवड़े ने कहा हर सफलता की शुरुआत इच्छा से होती है जो सकारात्मक कार्य करने को प्रेरित करती है। भावी छात्र छात्राओं को बहुत मेहनत करने तथा सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अपने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की नसीहत दी। इनकी सफलता पर ग्राम सरपंच शिवराम सिंदरामें, नितिन जैन, मर्सी जॉर्ज ,गीता गुप्ता ,उमा त्रिपाठी ,जनक साहू समस्त व्याख्याता गण उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed