BALOD: गणेश विसर्जन के दौरान चली चाकू, हिरासत में लिए गए पांच युवक

CHHATTISGARH/ बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चिखलाकसा में गणेश विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई हैं मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन में उत्सव का माहौल था इसी दौरान कुछ कहासुनी हुई और आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद लोगों ने दल्ली राजहरा पुलिस को मामले की जानकारी दें घायल युवक सुनील कुमार टेकाम पिता, कुशल टेकाम 20 वर्षीय को चिखलाकसा सरकारी अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज जारी है।

 

हिरासत लिए गए पांच युवक

वही मामले में पुलिस ने 5 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे जो चिखलाकसा वार्ड नम्बर 5 का रहने वाला है।

 

 

 

 

 

 

 

Nbcindia24

You may have missed