बिजली गुल होते ही सीसीटीवी कैमरे बंद समझ की तीसरी आंख की चोरी इनवर्टर ने दे दिया गच्चा..?

देवरीबंगला/ देवरी थाना अंतर्गत बस स्टैण्ड मार्री में फल दुकान में लगे सीसी टीवी को चोरी करते हुए बस स्टैण्ड मार्री का ही निवासी अश्वनी सिन्हा पिता सुन्दर लाल सिन्हा उम्र 44 वर्ष द्वारा चोरी करते हुए बस स्टैण्ड में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसके बाद प्रार्थी डानियल दास द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। देवरी थाना द्वारा सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अश्वनी सिन्हा को मंगलवार को देर शाम गिरफ्तार कर धारा 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जमानत पर छोड़ा गया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 3 सितंबर को देवरी क्षेत्र में भारी आंधी तुफान से क्षेत्र का बिजली गुल हो गया जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया लेकिन इनर्वटर चालु होने से बस स्टैण्ड में लगा कैमरा चालू था जिसकी भनक आरोपी को नहीं लगा और चोरी करते कैमरे में कैद हो गया। प्रार्थी के अनुसार अपनी दुकान की सुरक्षा के लिये दुकान के बाहर खम्भे में 03 सीसीटीवी कैमरा लगाया था। दिनांक 03ः09ः22 के रात्रि करीबन 09ः30 बजे दुकान बंद किया तब सीसीटीवी कैमरा तीनों लगा हुआ था। दिनांक 04ः09ः22 के प्रातः 06ः30 बजे दुकान खोलने आया तो देखा 01 नग सीसीटीवी कैमरा कीमती करीबन 4000 रूपये नही था। जिसे बाद में देवांगन इलेक्ट्रिकल्स बस स्टैण्ड मार्री में लगे सीसी टीवी कैमरा के फुटेज देखने पर जानकारी हुआ कि मार्री बंगला निवासी अश्वनी सिन्हा पिता सुंदर लाल सिन्हा द्वारा सीसी टीवी कैमरा को चोरी कर ले जाते दिख रहा है। जिसे अन्य दुकानदारों ने भी देखा है। सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखने के बाद आज दिनांक 06ः09ः22 को थाना देवरी में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

Nbcindia24

You may have missed