छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्ली राजहरा द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  छत्तीसगढ़ी समन्वय समिति दल्ली राजहरा द्वारा वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, विशेष अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद एवं दल्ली माइन्स के प्रबंधक यू• एस• देवांगन उपस्थित थे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के अध्यक्ष श्यामलाल साहू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना से की गई तत्पश्चात कीर्तिलता उईके, आशा साहू ,भामिनी साहू तथा कुंती यादव ने राजगीत *अरपा पैरी के धार* प्रस्तुत की । प्रतिवेदन समिति के अध्यक्ष श्यामलाल साहू ने पेश किया एवं आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष एल• एन• देवांगन ने प्रस्तुत किया ।

तहसील साहू समाज अध्यक्ष तोरण साहू ने अपने उदबोधन मे कहा कि समिति के पदाधिकारीगण समिति के उद्देश्य के अनुरूप अच्छे कार्य कर रहे है। विशेष अतिथि काशीराम निषाद ने कहा कि समिति विभिन्न समाज प्रमुखों के बीच समन्वय बनाकर छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं परंपरा को बनाए रखने के लिए कार्य कर रही है। विशेष अतिथि यू• एस• देवांगन ने छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के कार्यों का प्रशंसा करते हुए भविष्य मे भी इसी तरह कार्यक्रम करने हेतु प्रेरित किया । सभा को यादव समाज के अध्यक्ष योगेश यादव, कुर्मी समाज प्रमुख डी एस चन्द्राकर , भारतीय बौद्ध समाज दल्ली राजहरा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सुखदेवे एवं पत्रकार छगन साहू ने भी सम्बोधित किया । लोकगायिका श्रीमती झमित सहारे एवं राहुलदास मानिकपुरी के सुमधुर आवाज़ ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किये । छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के महासचिव हास्य-व्यंग्य के कवि घनश्याम पारकर ने छत्तीसगढ़ी हास्य-व्यंग्य कविता *गणेश जी के सवारी अउ भेस* प्रस्तुत कर लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर दिया । सम्मान समारोह के अंतर्गत इस वर्ष विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों मे एम बी बी एस के लिए चयनित दल्ली राजहरा के 8 प्रतिभावान बच्चे – आस्था सुखदेवे, रेणुका घराना, भूमिका तारम, साक्षी कुमरे, देवप्रिया साहू, अभिनव साहू, तन्मय सोनी, आर्यप्रताप सिंह को सम्मानित किया गया । व्यवहार न्यायाधीश बनने पर मनीष ठाकुर एवं कु• मनीषा ठाकुर को तथा पी एस सी मे चयनित होकर सहायक आयुक्त (वाणिज्यकर) बनने लिए जीतेश कुमार ठाकुर, जेल अधीक्षक पद के लिए रवि भुआर्य को, राष्ट्रीय बाक्सर गोल्ड मेडलिस्ट वीरेन्द्र कुमार, गायन के क्षेत्र मे झमित सहारे एवं राहुलदास मानिकपुरी को , समाज सेवा के लिए महेन्द्र भट्ट गुलाब सिंह चुरेन्द्र एवं तोरण साहू को समृति चिन्ह एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । शिक्षक सम्मान मे श्रीमती ममता घराना, देवन्तीन पारकर, सरिता वर्मा, राजेश्वरी साहू, दुर्गा तारम , हर्षा साहू एवं प्रदीप यादव को पेन डायरी से सम्मानित किया गया । जनाउला तथा छत्तीसगढ़ी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें समिति के उपाध्यक्ष कोमल पटेल तथा महासचिव घनश्याम पारकर द्वारा प्रश्न पूछे जिसमें दो सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को समिति की ओर पुरस्कार प्रदान किया गया । जनाउला तथा छत्तीसगढ़ शब्द प्रतियोगिता मे पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के नाम- कीर्तिलता उईके, कुंती पटेल, शीतल नायक, राजेश्वरी साहू, मोनिका निर्मलकर, रेखा पारकर, राखी देशलहरे, धनेश्वरी निषाद सविता मंडावी , कल्याणी निषाद दुर्गा तारम, उषा ठाकुर, सरस्वती निषाद, सावित्री सोनबोईर प्रमिला पारकर ,राकेश सोनबोईर, तारा भुआर्य, द्रोपदी बढ़ई ,रूपा साहू , एल एन देवांगंन, जिवराखन साहू, द्वारिका सेन, पूरन भंडारी मिनेष फाफरे है । कार्यक्रम का संचालन कोमल पटेल एवं घनश्याम पारकर ने किया तथा गोपी राम निषाद ने आभार व्यक्त किया ।इस कार्यक्रम मे जे आर महिलांगे, राधेश्याम साहू, संतोष घराना, रमेश सिन्हा, विवेक मसीह, मोहन साहू, संतोष यादव, हेमशंकर साहू, ईश्वर दास मानिकपुरी ,माखन सहारे,सविता मंडावी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक सहारे, ॠषिकेश ठाकुर, लीलेश नायक, दीनदयाल देशलहरे, रवि देशमुख अलावा समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed