प्राथमिक शाला पाकुरभाट का आकस्मिक निरीक्षण नन्हे बच्चे प्रियांशु के सस्वर कविता पाठ से अभिभूत हुए अधिकारी

बालोद/ कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने आज बालोद विकासखण्ड के प्राथमिक शाला पाकुरभाट का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के अध्ययन कक्ष में पहुॅचकर अध्ययन-अध्यापन के कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से कविता एवं गीत सुनाने को कहा। कक्षा पहिली के नन्हे बच्चे रघुवीर देशलहरा ने सस्वर कविता पाठ कर अधिकारियों को अभिभूत कर दिया।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चे के प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हे बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की जिसके बाद प्राथमिक शाला के रसोई कक्ष में पहुॅचकर भोजन का अवलोकन किया और मौके पर उपस्थित रसोईया से प्रतिदिन स्कूल में बनाए जाने वाले भोजन के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने स्कूल की शिक्षिकाओं से शाला की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली।

Nbcindia24

You may have missed