जिला साहू महिला प्रकोष्ठ द्वारा तीज मिलन का आयोजन 9 को

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा- बालोद। जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार 9 सितम्बर को जिला मुख्यालय साहू सदन में जिला स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ महिला उपाध्यक्ष मोहन कुमारी साहू, अध्यक्षता प्रदेश महिला प्रकोष्ठ संयोजक शीलू साहू, विशेष अतिथि जिला साहू संघ महिला उपाध्यक्ष पंचकुमारी साहू होंगे। जिला महिला प्रकोष्ठ संयोजक अंजनी साहू, सह संयोजक छबि सार्वा एवं प्रकोष्ठ के सचिव द्रौपती साहू ने बताया कि विगत् लंबे समय के पश्चात् जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने महिला प्रकोष्ठ के सभी सदस्य विगत् दिनों से निरंतर जुटे हुए हंै। तीज मिलन समारोह के अवसर पर सामाजिक गतिविधियों, समाज में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा के साथ ही महिलाओं के मध्य विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता, सोलह श्रृंगार, गायन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने जिला साहू समाज की महिलाओं को जागरूकता का परिचय देते हुए तीज मिलन समारोह में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील की है। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंजनी साहू ने सभी तहसील संयोजक कमलेश्वरी साहू, रेखा साहू, ममता साहू, बसंती साहू, पूर्णिमा साहू एवं पुष्पा कश्यप को अपने अपने क्षेत्र में समारोह की जानकारी देने तथा समारोह में क्षेत्र की महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही है।

Nbcindia24

You may have missed