Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद ममता नेताम ने स्थानीय नगर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की है की उनके वार्ड क्रमांक 02 आजाद नगर पंडर दल्ली क्षेत्र के राजहरा माइंस जाने वाले रोड के पास गणेश चौक जीवन साहू के दुकान के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम नशीली गोलियां एवम अवैध शराब व सट्टा बाजार का व्यापार किया जा रहा है। जिसके कारण वार्ड के युवा पीढ़ी अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे है और अपने परिवार को मानसिक तनाव दे रहे है। नशीली गोलियां एवम शराब के कारण वार्ड की महिलाये काफी घरेलू प्रताड़ना का शिकार हो रही है। किशोर बच्चे भी इसके चपेट में आ रहे है। और दल्लीराजहरा का भविष्य अंधकार की ओर जाता नज़र आ रहा है। जो की चिंता का विषय है। ममता नेताम ने वार्ड क्रमांक 02 के गणेश चौक जीवन साहू के दुकान के पास बिक रही नशीली गोलियां, अवैध शराब एवम सट्टा बाजार पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग नगर पुलिस अधीक्षक से की है ताकि वार्ड के वासियों को खुशहाल जिंदगी उपलब्ध कराया जा सके।
Nbcindia24

