ग्यारहवें दिन भी डीए एच आर ए को लेकर हड़ताल में बड़ी संख्या में डटे रहे डौंडी अंचल के कर्मचारी/अधिकारी।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आदिवासी अंचल के समस्त सरकारी कर्मचारी-अधिकारी ग्यारहवें दिन डौंडी धरना स्थल में डटे रहे।

ब्लाक संयोजक वीरेंद्र देशमुख, कोषाध्यक्ष शमशेर बेग मिर्जा, सचिव प्रहलाद कोसमा, संचालक बसंतमणी साहू रेखु राम साहू ने बताया , सरकार हमारी माँगो के प्रति संवेदनहीन नजर आ रही है। जायज मांग पर सरकार के उल जुलूल रवैये से प्रदेश के कर्मचारी नाखुश है। हड़ताल हमारा शौक नही है सरकार के रवैये ने मजबूर किया है। हमारी हडताल के वयापक असर सारे सरकारी काम काज पर देखे जा सकते हैं। इससे आम नागरिकों को होने वाले परेशानियों के लिए सरकार स्वयं जवाबदार है।हम कर्मचारी अधिकारी अपील करते हैं सरकार हमारी माँगो को अतिषघ्र पूर्ण कर हमें अपने कर्तव्य स्थल तक भेजे। तीज पर्व के पश्चात महिला हड़तालियो की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।
कर्मचारियों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।आज ग्यारहवें दिन-सीमा जायसवाल ममता झा माधुरी राजपूत एवंन साहू, अजय आस्तिकर जयसिंह भारद्वाज, देवलास भुआर्य, चन्द्रहास कुलदीप, दिनेश साहू चंद्रशेखर पवार, खेम लाल साहू सोनसाय लटियारे ईश्वरी लाल साहू सुन्दराम मरकाम सहसंयोजक लेखराम साहू उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed