गणेश उत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । मंगलवार को शाम 5 बजे थाना परिसर में गणेश उत्सव शांति समिति की बैठक अनुविभगीय अधिकारी मनोज मरकाम की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे सी एस पी मनोज तिर्की ने उच्च अधिकारी द्वारा जारी गाइड लाइन को बैठक में पढ़ कर सुनाया ।

साथ ही गणेश समिति को इस निर्देश का पालन करने कहां गया। गणेश समितियों को जारी निर्देशों का पालन करना होगा अन्यथा प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। जारी दिशा निर्देश अनुसार साउण्ड सिस्टम या डी. जे. मानक डेसीबल के अनुसार बजाया जावे। घातक अस्त्र शस्त्र का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रात्रि 10.00 बजे अगले दिवस के प्रातः 06.00 बजे तक साउण्ड सिस्टम या डी. जे. बजाया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। स्थापित किये जाने वाले मण्डप या पण्डालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना अनिवार्य होगा। यातायात व्यवस्था हेतु आयोजन समिति द्वारा पर्याप्त संख्या में कार्यकर्ताओं
(वॉलंटियर) की नियुक्ति किया जावे।. पण्डालों में स्वंय सेवकों से वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था करना होगा।
किसी भी धर्म को आहत करने वाले व अश्लील गानों को बजाया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आयोजन समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाये कि गणेश पूजा एवं विसर्जन में नशा किया हुआ व्यक्ति किसी भी हालत में शामिल न हो।गणेश पूजा हेतु स्थापित किये जाने वाले मण्डप या पण्डालों को बिजली के तारों से पर्याप्त दूरी पर स्थापित किया जायेगा।गणेश पूजा के दौरान महिलाओं से अभ्रद व्यवहार न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। प्रकृति मानव जनित आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर इससे निपटने हेतु
मण्डप या पण्डालों के दृश्य भाग में अपातकालीन नंबरों, फ्लेक्स या डिसप्ले बोर्ड के माध्यम से अनिवार्यतः प्रदर्शित किया जावे। मण्डप या पण्डालों में श्रद्धालुओं के प्रवेश निर्गम हेतु पृथक-पृथक द्वार व्यवस्था किया जावे। गणेश प्रतिमाओं के स्थापना स्थल का विस्तृत प्लान एवं विसर्जन के दौरान् रूट प्लान पूर्व से गणेश प्रतिमाओं के आयोजन स्थल पर अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था रखी जावे। गणेश उत्सव शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया जावे। गणेश उत्सव के आयोजन में कोई अप्रिय घटना न हो इसकी जिम्मेदारी हर पण्डल समिति को रखना होगा. आयोजन समिति पंडाल के पास यातायात एवं वाहन नियंत्रण के लिए पूरी व्यवस्था रखें पंडाल में पूजा एवं प्रसाद वितरण हेतु आवश्यक व्यवस्था किए जाए तलाब डेम, नदी में गणेश विसर्जन के पूर्व पंडाल समिति को पुलिस को सूचित करना होगा कि कौन से तालाब में उनके द्वारा मूर्ति विसर्जन किया जाएगा प्रशासन गणेश उत्सव के दौरान पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। बैठक में राजहरा व्यापारी संघ की ओर से कोषाध्यक्ष रमेश मित्तल ने गणेश विसर्जन का दिन  निर्धारित करने ,डीजे का आवाज मध्यम रखने एवं इस दौरान भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट करने की मांग रखी। वही नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं एसडीएम ने गणेश का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील समिति के लोगों से की। इस दौरान नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष भीखी मर्सिया, उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम, सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे,पार्षद बाबी छतवाल , यंगेश देवांगन ,स्वप्निल तिवारी ,राजेश काम्बले , टी ज्योति, जनक निषाद, हेमंत गौतम ,रोशन पटेल,  प्रमोद तिवारी ,संतोष पांडे, रमेश मित्तल सहित गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी एवं डीजे के संचालक उपस्थित थे ।

Nbcindia24