Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाजदल्लीराजहरा । खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं राजीव युवा मितान क्लब चिखली के तत्वाधान में आज मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिता का आयोजन चिखली में किया गया।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस 29 अगस्त खेल दिवस मनाया के रुप मे मनाया जाता है इसी तारतम्य में आज राजीव युवा क्लब एवं खेल युवा कल्याण विभाग के द्वारा मैराथन दौड़, कबड्डी, फुटबॉल, कराकर खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात राज्य गीत से किया गया फिर आज के अतिथी जिला खेल अधिकारी नरेन्द्र ठाकुर ने हरी झण्डी दिखाकर मैराथन प्रारंभ किया।मैराथन दौड़ में 14 वर्ष, 17 वर्ष, और 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालक बालिकाओं ने भाग लिया, सभी विजेताओ को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह कबड्डी चिखली, नर्राटोला, बोरगांव, चोरहापडाव, की टीम ने भाग लिया, जिसमें चिखली ने बोरगांव को हराते हुए कबड्डी मैच को जीता।जुनियर वर्ग मे नर्राटोला ने चिखली को हराया ,कबड्डी मे जीतने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान व नगद राशि दी गयी।फुटबाल मैच मे डेविड एवं साथी ने यनिकेत एवं टीम को 4-1 से हराकर जीत दर्ज की, जितने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ₹501 नगद एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को प्रशस्ति पत्र एवं ₹301 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। राजीव युवा मितान क्लब के भोजेश्वर, डेविड, कु. शशि कला, कु. प्रेरणा, चेतना, प्रीति, रीना, प्रियंका,राजिम , हेमा, पूजा, यनिकेत, नीलमणी, व अन्य साथी, श्री देवराज मलिक रोजर हसीन तिर्की,फनेश्वर, व बी.आर कुलदीप , चंद्रशेखर पवार का सहयोग प्राप्त हुआ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed