दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के द्वारा एकदिवसीय निशुल्क जूडो प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । मार्शल आर्ट्स क्लब दल्लीराजहरा के द्वारा 28 अगस्त को बालोद जिला स्तरीय जूडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें बालोद जिला के विभिन्न विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर के बच्चों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण निशुल्क रखा गया था। प्रशिक्षण देने हेतु एन.आई.एस कोच विजय नाग को बुलाया गया, जो अंतरास्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है तथा अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता भी है। प्रशिक्षण के दौरान बहुत से अच्छे अच्छे नवीन तकनीको को बताकर,अभ्यास कराया गया। किस तरीके से प्रतिद्वंद्वी को गिराना है और कैसे खेल में अपना अंक अर्जित करना है, इन सब की बारीक तकनीक को सिखाया गया। इस खेल के सभी सभी तकनीको का प्रयोग सिर्फ प्रतियोगिता खेल के मध्य करने का आदेश दिया गया। किन्तु विषम परिस्थितियों में आत्मरक्षा हेतु इस खेल तकनीकों का प्रयोग किया जा सकता है। प्रशिक्षण देने के साथ साथ खेल के महत्व को बताया गया तथा खेल के प्रति सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया। जुडो एक ऐसी मार्शल आर्ट कला है जिसे कोई भी व्यक्ति प्रतिदिन अभ्यास से सिख सकता है। यह एक बहुत ही रोचक खेल है। इस खेल के प्रतिदिन अभ्यास से खिलाडी मानसिक तथा शरीरिक रूप से स्वस्थ रहता है। शारिरिक सन्तुलन बनाये रखने में यह खेल बहुत ही आवश्यक है।

Nbcindia24

You may have missed