निषाद समाज दल्ली राजहरा के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम पारकर निर्विरोध चुनें गए।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । क्षेत्रिय निषाद समाज दल्ली राजहरा के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर घनश्याम पारकर को निर्विरोध चुनें गए।घनश्याम पारकर समाज सेवा को सर्वोपरि मानते है तथा विभिन्न समाजिक क्रियाकलापों मे हमेशा सक्रिय रहते हैं इसलिए इस पद पर लगातार 6 वी बार निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष- राजू विनायक एवं श्रीमती देवन्तीन पारकर ,कोषाध्यक्ष – ढाल सिंह विनायक ,सचिव-तामसिंग पारकर, संगठन सचिव- श्रीराम निषाद समाज दूत के पद पर – देवकुमार निषाद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-श्रीमती कल्याणी निषाद उपाध्यक्ष- श्रीमती रामेश्वरी कैवर्त, कोषाध्यक्ष- श्रीमती रेखा पारकर, सचिव- श्रीमती सरस्वती निषाद, सहसचिव-श्रीमती मालती निषाद, संगठन सचिव- यशोदा निषाद
*युवा प्रकोष्ठ* अध्यक्ष – शत्रुघ्न निषाद, उपाध्यक्ष-मंगल सिंह निषाद, सचिव- दीपक निषाद एवं संगठन सचिव -हुमन निषाद चुनें गए । चुनाव अधिकारी के रूप पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद, बालोद जिला निषाद समाज के उपाध्यक्ष गोपी राम निषाद तथा बालोद जिला निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी निषाद उपस्थित रहें । चुनाव पश्चात अध्यक्ष घनश्याम पारकर ने अपने पिछले कार्यकाल के उपलब्धियो को बताते हुए कहा कि आगे इससे बेहतर कार्य कर निषाद समाज दल्ली राजहरा को आदर्श समाज के रूप प्रस्तुत करेंगे । उन्होंने कहा कि जिस समाज मे हमने जन्म लिया, संस्कार, ज्ञान अर्जित किया उस समाज के लिए हम क्या कर सकते है इस संदर्भ मे सबको चिंतन करना चाहिए है तभी समाज का उत्थान और विकास संभव होगा। समाज मे व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों, दुर्व्यसन को दूर कर समाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक विकास के लिए सब मिलकर काम करना होगा । नवनिर्वाचित सचिव तामसिंग पारकर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे मिला बखूबी से निभाते हुए समाज के विकास और उत्थान लिए कार्य करूँगा। नवनिर्वाचित महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कल्याणी निषाद ने निर्वाचित होने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज मे महिलाओ की संगठन को और मजबूत करके महिला उत्थान हेतु कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य रूप से जोहन निषाद, जेठू राम निषाद, सुदामा निषाद ,कमलेश निषाद, देवधर सोनवानी, पूनाराम निषाद, शिशुपाल निषाद, गंगा प्रसाद निषाद, प्रमिला पारकर, फुलेश्वरी निषाद, कौशिल्या निषाद सहित बड़ी संख्या मे समाज के महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed