युवा कांग्रेस ने किया बढ़ती महंगाई एवम बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजयुमो से सवाल।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा। युंका नेता भरत देवांगन ने मुख्यमंत्री निवास घेराव करने गए भाजयुमो नेताओ से सवाल किया है कि लगातार पेट्रोलियम पदार्थ जैसे पेट्रोल डीजल के दाम जो केंद्र सरकार द्वारा लगातार बढ़ाये जा रहे है वो क्यों बढ़ाये जा रहे है इसका जवाब भाजयुमो नेता दे एवं इस बात की जवाब दे कि जो मोदी सरकार हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का जुमला देकर सत्ता में आई थी वो आज 8 साल पूरे होने के बाद 16 करोड़ लोगो रोजगार क्यों नही दे पाई इसका जवाब भाजयुमो दे एवं और इन सभी गंभीर मुद्दों को लेकर कब भाजयुमो प्रधानमंत्री निवास घेराव करने वाली है युंका नेता ने यह भी सवाल किया है कि खाने पीने जैसे चीजों पर भी मोदी सरकार द्वारा जीएसटी लगाकर जो आम जनता को ठगा जा रहा इन मुद्दों को लेकर भाजयुमो कब प्रधानमंत्री निवास घेराव करेगी ?? आज देश की जनता बढ़ती मंहगाई बेरोजगारी से परेशान होकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है युंका नेता ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री निवास घेराव में लाखों की संख्या में भीड़ आने का दावा करने वाली भाजयुमो हजारो की संख्या में भीड़ एकत्रित करने को भी संघर्ष करती दिखी इससे यह स्प्ष्ट होता है कि छत्तीसगढ़ की जनता अपने मुख्य के काम काज से कितनी खुस है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी केंद्र की मोदी सरकार जो कि सैकड़ो झुट बोलकर सत्ता में आई है उनको भी हटाने को तैयार है और यह भी कहा कि युवा कांग्रेस महंगाई हो या बेरोजगारी हर मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध करते आयी है और करते रहेगी

Nbcindia24

You may have missed