Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । नगर के समस्त बी.एस.पी टाउनशिप क्षेत्र तथा पुराना बाजार शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होते हुए शहीद चौक कोंडे पावरहाउस जाने वाले मार्ग व मनोहर ऑफिस नियोगी नगर वार्ड से वार्ड 17 ब्रिज तक , सड़क का डामरीकरण करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर ने बी.एस.पी प्रबंधन से मांग की । अध्यक्ष के अनुसार प्रबंधन द्वारा इन सारे सड़कों का वर्षों पूर्व निर्माण किया था जो कि अब बेहद जर्जर स्थिति में आ चुके हैं और लोगों को आवागमन में बेहद जटिलता का सामना करना पड़ रहा है तथा इसके साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है , इसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश व्याप्त है ।निकाय लगातार झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में सुविधाएं मोहैया करवा रही है पर बी.एस.पी प्रबंधन अपने हाँथ धीरे-धीरे खींचते हुए पूर्णतः सुविधाएं प्रदान करना बन्द कर रही है ।
शहीद वीर नारायण चौक से ही हो कर दल्ली माइंस की गाड़ियां गुज़रती हैं जिनके कारण सड़कों की ऐसी दुर्गति अल्प समय मे हो जाती है । कच्चे माइंस से ओवरलोड गाड़ियां भी मुख्य मार्ग व माइंस आफिस की सड़कों को उनके वहन क्षमता से अधिक वजन परिवहन , क्षतिग्रस्त करती हैं । ड्राइवर नियमों को ताक पर रख कर बेतरतीब विभिन वार्डों में अपने निवास स्थल के समीप पार्किंग करते है , जिससे कई वार्डों की न सिर्फ सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं बल्कि दुर्घटनाओं में भी इज़ाफ़ा हो रहा है ।अतः उन्होंने मांग की है कि बी.एस.पी प्रबंधन उक्त सारी सड़कों का अतिशीघ्र डामरीकरण करें ।
एस.पी प्रबंधन अपने हाँथ धीरे-धीरे खींचते हुए पूर्णतः सुविधाएं प्रदान करना बन्द कर रही है -शीबू नायर
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त