एस.पी प्रबंधन अपने हाँथ धीरे-धीरे खींचते हुए पूर्णतः सुविधाएं प्रदान करना बन्द कर रही है -शीबू नायर

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा ।  नगर के समस्त बी.एस.पी टाउनशिप क्षेत्र तथा पुराना बाजार शहीद वीर नारायण सिंह चौक से होते हुए शहीद चौक कोंडे पावरहाउस जाने वाले मार्ग व मनोहर ऑफिस नियोगी नगर वार्ड से वार्ड 17 ब्रिज तक , सड़क का डामरीकरण करने हेतु नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर ने बी.एस.पी प्रबंधन से मांग की । अध्यक्ष के अनुसार प्रबंधन द्वारा इन सारे सड़कों का वर्षों पूर्व निर्माण किया था जो कि अब बेहद जर्जर स्थिति में आ चुके हैं और लोगों को आवागमन में बेहद जटिलता का सामना करना पड़ रहा है तथा इसके साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है , इसे लेकर लोगों में बेहद आक्रोश व्याप्त है ।निकाय लगातार झुग्गी झोपड़ी क्षेत्रों में सुविधाएं मोहैया करवा रही है पर बी.एस.पी प्रबंधन अपने हाँथ धीरे-धीरे खींचते हुए पूर्णतः सुविधाएं प्रदान करना बन्द कर रही है ।
शहीद वीर नारायण चौक से ही हो कर दल्ली माइंस की गाड़ियां गुज़रती हैं जिनके कारण सड़कों की ऐसी दुर्गति अल्प समय मे हो जाती है । कच्चे माइंस से ओवरलोड गाड़ियां भी मुख्य मार्ग व माइंस आफिस की सड़कों को उनके वहन क्षमता से अधिक वजन परिवहन , क्षतिग्रस्त करती हैं । ड्राइवर नियमों को ताक पर रख कर बेतरतीब विभिन वार्डों में अपने निवास स्थल के समीप पार्किंग करते है , जिससे कई वार्डों की न सिर्फ सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं बल्कि दुर्घटनाओं में भी इज़ाफ़ा हो रहा है ।अतः उन्होंने मांग की है कि बी.एस.पी प्रबंधन उक्त सारी सड़कों का अतिशीघ्र डामरीकरण करें ।

Nbcindia24

You may have missed