Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में किया गया राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन

बालोद/ स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर 15 अगस्त को कृषि उपज मंडी परिसर बालोद में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के आयोजन के अवसर पर देश के नामचीन एवं लब्धप्रतिष्ठित कवियों ने अपनी उत्कृष्ट कविता पाठ के माध्यम से बालोद के रसज्ञ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, साहित्यकारों एवं आमजनता सहित समाज के सभी वर्ग के लोग अभिभूत होकर पूरे मनोयोग से कविता का रसस्वादन कर रहें थे।

वीडियो…?

सभी लोगो ने इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पूरे समय उपस्थित रहकर इन सभी नामचीन कवियों के कविताओं का लुत्फ उठाया। उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पद्मश्री डाॅ. सुनील जोगी(दिल्ली), अमन अक्षर (भोपाल), अंकिता सिंह (गुरूधाम), अभय निर्भिक(लखनऊ), गजेन्द्र प्रीयंाषु (बाराबंकी), मिथलेश शर्मा (बालोद), आलोक शर्मा (दुर्ग) एवं श्याम कश्यप बेचैन (सरगुजा) उपस्थित होकर अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री  अनिला भेंडिया उपस्थित थी। इसके अलावा संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा सहित अन्य अतिथिगण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश डाॅ. प्रज्ञा पचैरी, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डाॅ. अभिषेक पल्लव, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर सहित जिला प्रशासन वरिष्ठ अधिकारी एवं साहित्यकार भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि अनिला भेंडिया एवं अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया।

 

 

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed