गुपचुप तरीके से शिक्षिका के घर पहुंचे SDM साहब गांव वालों ने कर दिया खेला…?

राजस्थान/ के पाली जिला में एसडीएम को सरकारी स्कूल के शिक्षिका के घर देर रात आना महंगा पड़ गया है सरकार ने सिविल सेवा आचरण का दोषी मानते हुए SDM व महिला टीचर को निलंबित कर दिया गया।

दरअसल सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मारवाड़ जंक्शन में रहने वाली शिक्षिका के घर पर SDM अजय अमरावत का आना जाना सुर्खियों में था ऐसे में ग्रामीण ताक में थे और जैसे ही गुपचुप तरीके से SDM साहब शिक्षिका के घर में घुसा ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर SDM के गाड़ी की हवा निकाल दी।

वही सुबह जब शिक्षिका को घर के दरवाजा बाहर से बंद होने की जानकारी हुई तो घर के बाहर बैठे गांव वालों को धमकाते हुए पुलिस में शिरकत करने की धमकी दे दरवाजा खोलने को कहा जिस पर गांव वालों ने दरवाजा खोल दिया और टीचर पूरे मामले से अनजान बन घर में कोई नहीं होने की बात कह स्कूल चली गई।

इसके बाद भी गांव वाले हार नहीं माने और शिक्षिका के घर के सामने निगरानी करते रहे जिसके चलते अधिकारी साहब कई घंटों तक टीचर के घर में कैद रहे जिसके बाद जोजावर थाना पुलिस सादी वर्दी में मौके पर पहुंचे एसडीएम साहब
को अपने साथ ले गए इस दौरान साहब अपने चेहरे को रुमाल से ढके रहें।

सोशल मीडिया रिपोर्ट:-

Nbcindia24

You may have missed