9वीं राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालोद ज़िला (दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स) के खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । 9वीं राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग सीनियर (पुरूष तथा महिला) प्रतियोगिता, जो 07 अगस्त 2022 को बिलासपुर में आयोजित किया गया, जिसमें बालोद जिला,दल्लीराजहरा के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वर्ग में जीत हासिल की। जिसमें ओम्कारेश्वर साहू -51 किग्रा. स्वर्ण पदक
बिरेन्द्र कुमार -60 किग्रा. स्वर्ण पदक ,शुभम कुमार निषाद -54 किग्रा. स्वर्ण पदक ,लिली साहू -48 किग्रा. स्वर्ण पदक । इन सभी खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है, जिसका आयोजन इस माह 18 से 22 अगस्त को चेन्नई में होने वाला है।
16 अगस्त को इस राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए चयनित खिलाड़ियों की रवानगी होगी। इन खिलाड़ियों के कोच हरबंश कौर तथा मैनेजर टामिन साहू के अथक प्रयास से ही इन पदको की प्राप्ती हुई।
इस विशेष उपलब्धि पर दल्लीराजहरा मार्शल आर्ट्स क्लब के सभी खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Nbcindia24

You may have missed