Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ डौंडी/ दल्ली राजहरा । अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम ध्रुवे ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शक्ति केंद्र चिखलाकसा में घर घर तिरंगा लगवाया।
श्री ध्रुवे ने कहा तिंरगा हमारे अस्मिता का प्रतीक है और आजादी के अमृत महोत्सव में तिरंगा उत्सव को यादगार बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। श्री ध्रुवे ने आगे कहा की समाज के हर वर्ग इस अभियान से जुड़ रहा है। इस समय पर पूरा हिन्दुस्तान तिरंगामय हो चुका है। हमारा तिरंगा हमारे अस्मिता का प्रतीक है। हर तिरंगा से हमारे सम्मान को और बल मिलेगा। उन्होंने इस अभियान से अधिक से अधिक जनमानस को जुड़ने की अपील की है। हर घर तिरंगा लगवाने के लिए रैली के माध्यम से जन जागरूकता फैलाया इस अवसर नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड पार्षद ताराचंद पथोड़े, कुंती देवांगन,लता डरसेना,भाजयुमो डोंडी महामंत्री श्री ब्रिज्मणी यादव,दिलीप,जसमीत,सतीश सोनी,राजकुमार, तुसार,राहुल मंडले,राकेश साहू,हेमंत, बंटी, व समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर