Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा– नगर के वार्ड क्रमांक 02 आजाद नगर पन्डर दल्ली की युवा पार्षद ममता नेताम ने जिला शिक्षा अधिकारी बालोद को पत्र लिखकर जर्जर विद्यालय भवन से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय प्राथामिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पन्डर दल्ली में पढ़ रहे कुल 123 बच्चों से चल रहे विद्यालय की हलात बेहत नाजूक स्थिति से गुजर रही है जिसमे दोनों विद्यालयों के भवन से बरसात के मौसम में पानी सिपेज होता है उक्त दोनों भवन की हलात जर्जर है जो कि भविष्य में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के उपर छज्जा गिरने व चोटिल होने का भय बना हुआ है। दोनों विद्यालयों में पेयजल आपूर्ति हेतु एक मात्र हेन्डपंप है जिसमें फ्लोराईड उक्त पानी आता है उक्त दोनों विद्यालय में जिला प्रशासन के द्वारा वाटर फ्यूरिफायर मशीन लगाया गया है। परन्तु छत्त पर लगें टंकी पहुचने हेतु मोटर पंप की व्यवस्था नही है विद्यालय में लगे हैन्ड पंप में मोटर लगवाने की कृपा करें ताकि बच्चों को वाटर प्यूरिफायर मशीन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सके।
दोनों विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है प्राथमिक शाला पन्डर दल्ली में कुल 80 बच्चें जिसमें मात्र 04 शिक्षक व माध्यमिक शाला में कुल 53 बच्चें में मात्र 03 शिक्षक है। ममता नेताम ने डीईओ बालोद से निवेदन किया है कि जर्जर विद्यालय की व्यवस्था को शिक्षा विभाग के फंड, एवम सीएसआर या डीएमएफ की राशि से जल्द सुधारा जाए।
जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत हेतु ममता नेताम ने डीईओ को लिखा पत्र ।

Nbcindia24
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज