आज हम सभी को शिक्षा ,स्वस्थ और सामाजिक एकता पर जोर देने की जरूरत है – देवेन्द्र माहला( केंद्रीय अध्यक्ष)

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समुदाय केंद्रीय महासभा मुख्यायल बालोद में uno दुवारा घोषित मूलनिवासी दिवस का झंडा फहराया गया है और साथ साथ मे मुख्यायल में मूलनिवासी दिवस पर विचार गोष्ठी किया गया ।  जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला ने आज हम सभी आदिवासी मूलनिवासी लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है की uno दुवारा घोषित विश्व मूल निवासी दिवस के माध्यम से 192 देशों के मूलनिवासी के विचारों से रीति रिवाजों संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ पर हम सभी को शिक्षा स्वस्थ और सामाजिक एकता पर जोर देने की जरूरत है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय महामंत्री गिरवर ठाकुर ,कोष अध्यक्ष भुजबल गौर लेखा परीक्षाक धनस्य रावटे प्रचार मंत्री दयालु राम पीकेस्वर न्याय समित सदस्य ईस्वर भुआर्य सचिव संभू ठाकुर अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ साथ बालोद जिला में निवासरत कुसुमकसा ब्लॉक अध्यक्ष छात्र सिंह कोमा बालोद ब्लॉक अध्यक्ष कपिल राणा जी सुरेगाव ब्लॉक अध्यक्ष नरोत्तम रावटे देवरी ब्लॉक अध्यक्ष राम लाल नायक लोहरा ब्लॉक अध्यक्ष ईनाम ठाकुर ने विस्तार पूर्वक अपनी अपनी विचार वयक्त किये कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रकट करते हुए कोषाध्यक्ष भुजबल गौर ने कार्यक्रम का समापन की घोषणा किये ।

Nbcindia24

You may have missed