Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज / दल्ली राजहरा । उप पंजीयक कार्यालय में रोजाना बिना किसी डर के बगैर लाइसेंसी बैठ कर कमा रहे हैं हजारो रुपये अधिकारियों को इस चीज़ की जानकारी जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार दी गई है लेकिन डौंडी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम.) ना ही ऐसे लोगो के ऊपर कोई कार्यवाही करते हैं और ना ही कभी इस कार्यालय में कभी झांकने जाते हैं इसी कारण ग्रामीण क्षेत्रो से आकर बगैर लाइसेंसधारी दल्ली राजहरा के उप पंजीयक कार्यालय में रोजाना बैठकर स्कूली और कॉलेजों के बच्चो का जाति प्रमाण पत्र , निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बना रहे है ये दलालो का सम्पर्क आस पास गांवो के कोटवारों से है जो कि ये गाँवो में घूम घूम कर भोले भाले व्यक्तियों को अपने बातो में फ़ांस लेते हैं और कहते है हमारी पहचान तहसील कार्यालय के बाबू से लेकर एस. डी. एम. के बाबू और अधिकारियों से है ये कहकर उनसे हजारो रुपए ऐंठ लेते है आखिर क्यों ऐसे दलालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही नही हो रही है और कब तक भोले भाले लोग ऐसे ही लूटते रहेंगे और शिकार होते रहेंगे ।
उप पंजीयक कार्यालय में रोजाना बिना किसी डर के बगैर लाइसेंसी बैठ कर कमा रहे हैं हजारो रुपये ।

Nbcindia24
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज