रेल्वे विभाग के महिलाओ द्वारा सावन हरेली तीजमिलन समारोह मनाया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा । नगर के वार्ड क्रमांक 26 , रेलवे इंस्टिट्यूट में रविवार को सावन मास में हरियाली तीज मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। जिसमे सभी रेल विभाग से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया ,

उपस्थित सभी महिलाओं ने पहले वृक्षारोपण किया जहां पार्षद टी.ज्योति ने सभी को बताया कि हरियाली तीज वो दिन है जब शिव ने पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हे अपनी संगिनी बनाने का वरदान दिया था। हरियाली तीज के उपलक्ष्य मे और मनचाहे वर की कामना करते हुए शिव पार्वती आराधना की सभी महिलाओ को चूडिया व सिन्दूर दिया गया और रेल्वे महिलाये ने अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु सभी से निवेदन किया , उसके बाद महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया l , इसके बाद सभी ने अपने विचार साझा किए । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद टी.ज्योति , किरण गोटे, उषा कुमारी,पुतुल तिवारी, यशोदा डड़सेना,तारिणी गवर्णा,खुशबू साहू,गोदावरी साहू,पूनम सहारे,माधवी सिंह,लीना पटेल,पुष्पा,भारती साहू,दीक्षा शाह,सी एच त्रिवेणी,ए प्रमिला,पार्वती चन्द्रवंशी,निधि सोनी,उर्मिला,पुष्पा टंडन ,दीपा देवांगन,प्रमिला व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।

Nbcindia24

You may have missed