Chhattisgarh/संजय गुप्ता बलरामपुर– जिले के रामानुज गंज में एक बड़ी आकाशीय और सभी को हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली है, जिसके बाद क्षेत्र में कोतूहल सा मच गया.. कही लोग में डर तो कई इसे सामान्य घटना बता रहें है. मौसम वैज्ञानिक ने भी सामान्य घटना बताया है !

दरअसल कल अचानक रामानुजगंज में उस वक्त कोतुहल मच गया. जब आसमान में आतिशबाजी जैसी घटना देखने को मिली.. लेकिन यह कोई आतिशबाजी की घटना नहीं थी बल्कि आसमान में तीन से चार बड़े-बड़े आग के गोले जैसे गिरते हुए देखे गए जिन्हें लोगो ने अपने मोबाइल में कैद किया, दूसरे दिन ये वीडियो जब वायरल हुआ तो इसका पता चला।

मौषम विशेषज्ञ से जब मामले को लेकर जानकारी ली गई तो उनका कहना है वीडियो देख आश्चर्यचकित करता है लेकिन इसे प्राकृतिक घटना के रूप में देखा जाना चाहिए
Nbcindia24

