भाजपा नेताओं का दोहरा चरित्र जनता के सामने आया,जिला महामंत्री का बेटा शराब बेचते पकड़ाया :-रत्तीराम कोसमा

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री रत्तीराम कोसमा ने डौण्डी लोहारा पुलिस के द्वारा जिला भाजपा के महामंत्री के बेटे को अवैध शराब बेचते हुए पकड़े जाने पर कहा कि इस मामले से यह यह बात स्पष्ठ हो गया कि बालोद जिला के भाजपा नेताओं की कथनी व करनी में अंतर है। एक तरफ भाजपा के नेता जनता के बीच जाकर बयान जारी कर अवैध शराब की बिक्री व शराबबंदी करने की बात कहते है। वही दूसरी ओर जिला भाजपा के जिम्मेदार जिला संगठन के महामंत्री का बेटा बोरी में भरकर शराब बेचते पकड़ा जाता है। तब भाजपा नेताओं के न तो बयान आते है। न ही वो कुछ कहते है। इस शराब बिक्री के मामले के सामने आने से यह स्पष्ठ हो गया है। कि भाजपा के लोग कांग्रेस को बदनाम करने बयानबाजी करते है। जबकि अवैध शराब बिक्री के कार्यो में यही लोग शामिल है। जिला महामंत्री रत्तीराम कोसमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव,गरीब, किसान की बेहतरी व छत्तीसगढ़ की विरासत व संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। वही दूसरी तरफ भाजपा के जिला महामंत्री का बेटा कांग्रेस शासन में खुलेआम अवैध शराब बिक्री कर गरीब जनता को आसानी से कुछ पैसों की लालच में शराब मुहैया करा रहे है। अवैध शराब बिक्री का काम कर रहे है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश व जिले की जनता ऐसे दोहरे चरित्र वाले नेताओं को पहचान चुकी है। की ये भाजपाई कहते कुछ है। और करते कुछ है।

Nbcindia24

You may have missed