Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । 01.05.2022 को ग्राम तुएगोंदी, थाना मंगचुवा में ग्रामवासी द्वारा
सामूहिक भोज का कार्यक्रम चल रहा था, जहां दल्लीराजहरा पटेली एवं भर्रीटोला के कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी किया गया एवं लाठी-डंडा, तलवार से लैस होकर ग्रामीणों पर हमला किया गया था। उक्त घटना पर थाना मंगचुवा में धारा-120 बी, 147, 148, 149, 294, 323, 506, 307 भादवि., 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3 (2) (v) एससी/एसटी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने अग्रिम विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग
बद्रीनारायण मीणा के द्वारा समस्त आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार हेतु निर्देश दिया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम के पर्यवेक्षण में तथा नगर पुलिस
अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा विवेचना किया जा रहा है। सायबर सेल बालोद के उप पुलिस अधीक्षक बालोद राजेश बागड़े एवं निरीक्षक दिलेश्वर चन्द्रवंशी से तकनीकी सहायकता प्राप्त हो रही है, साथ ही आरोपी
पतासाजी हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा आरोपी गिरफ्तारी हेतु लगातार विभिन्न जगहों पर दबिश दी जा रही है। प्रकरण में अभी तक 20 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के पश्चात् से शेष आरोपी लगातार फरार चल रहे
थे। विवेचनाक्रम में मुखबीर से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपीगण मनोज माहला, कौशल पवार, खिलेश्वर साहू एवें नेमीचंद सेन अपने-अपने घर ग्राम भर्रीटोला में आये है कि सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम के द्वारा दबिश देकर आरोपीगण मनोज माहला,
कौशल पवार, खिलेश्वर साहू एवं नेमीचंद सेन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया ।
तुएगोंदी हमले में शामिल 4 और आरोपीगण गिरफ्तार ।

Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल