Balod/चंदन पटेल गुंडरदेही/ उदयपुर में हुए कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के मामले में प्रदेश विश्व हिंदू परिषद के निर्देशानुसार बालोद जिला अध्यक्ष के मार्गदर्शन में प्रखंड विश्व हिंदू परिषद गुंडरदेही के अध्यक्ष भारत साहू एवं पंकज साहू के नेतृत्व में आज गुंडरदेही नगर सहित ग्रामीण अंचलों में महाबंद का समर्थन देखने को मिल रहा है। आपको बता दें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, शिव सेना एवं समस्त हिंदू संगठनों के द्वारा आज उदयपुर के कन्हैया लाल पर हुए हमले को लेकर लोगो काफी अक्रोश दिखाई दी। व्यापारीयो ने बंद के आव्हान में अपनी दुकान बंद रखा। जिसके कारण किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना नहीं घटी जिसके चलते शांति पूर्ण रूप से बंद का आह्वान संपन्न हुआ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिव सेना और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी देनी की मांग की और कहा जिस प्रकार उदयपुर में घटना हुई है उससे हिंदू समाज उसका घोर विरोध करता है। ऐसे जिहादी तालेबानी सोच रखने वाले लोगो को खुले आम फांसी दे देना चाहिए और भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो इसलिए कड़े कानून बनाये जाने की बात कही।
25 मई को हुए घटना को देखते हुए प्रशासन इस बार अलर्ट रहा। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए गुंडरदेही एसडीएम प्रेमलता चंदेल, तहसीलदार विनोद कुमार साहू, थाना प्रभारी राजेश ठाकुर, और भारी संख्या में पुलिस बल चौक चौराहों में माजूद रहे।
बंद के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भारत लाल साहू, बजरंग दल प्रमुख पंकज साहू, स्वप्रियल शर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रभान निषाद, मदन लाल साहू के अलावा क्षेत्र के राजा राजेंद्र कुमार राय पूर्व विधायक एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ,पूर्व जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर, मंडल महामंत्री थानसिंह मंडावी, मंडल महामंत्री व युवा नेता सौरव चोपड़ा, शंकर यादव, टीकाराम निषाद,मोपेंद्र कुमार साहू, प्रकाश कुमार सांवरे, श्रीकांत वर्मा, मयंक अग्रवाल श्रीराम भक्त दयाराम सिन्हा, हेमंत सोनकर ,राजेंद्र बर्वे, देवा सोनकर, हिमांशु महोबिया, एवं विश्व हिंदू परिषद प्रखंड गुंडरदेही बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिससे बंद का आव्हान शांति पूर्ण रूप से सफल रहा।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान