विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज सेवी एवम साहू समाज के पदाधिकारी द्रोपती साहू ने अपने घर के बाड़ी में बेल का पौधा रोपित किया ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । 5 जून  विश्व पर्यावरण दिवस पर समाज सेवी एवम साहू समाज के पदाधिकारी द्रोपती साहू ने अपने घर के बाड़ी में बेल का पौधा रोपित किया ।

उन्होंने कहा कि धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वह सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं जैसे- हवा, पानी प्रकाश, भूमि, पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व | हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसकी शुरूवात 1972 में 5 जून से 16 जून तक सयुंक्त राष्ट महासभा के विश्व पर्यावरण सम्मेलन से हुई थी। 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था ।

Nbcindia24

You may have missed