सायबर एवम यातायात जागरूकता लाने ग्राम गुजरा में जनदर्शन के तहत पुलिस विभाग की बैठक ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी एन मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम पर्यवेक्षण एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी एवं थाना बालोद के नेतृत्व में 1 जून को ग्राम गुजरा में जनदर्शन के तहत ग्राम स्तर पर मिटिंग रखा गया ।

जिसमें आम जनता को सायबर जागरूकता, यातायात जागरूकता लाने, अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी, शराब खोरी, गांजा की तस्करी, जुआ-सट्टा का कारोबार करने वाले के विरूद्ध अंकुश लगाने जन प्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक के उपस्थिति में लोगो को समझाईस दिया गया ।साथ ही आम जनता से अपील किया गया कि सोशल मिडिया में कोई भी विडियों / फोटो को अपलोड़ करने से पहले जरूर सोचे कि क्या अपलोड करे ? क्या अपलोड नही करे? यह संदेश अपने- अपने बच्चों तक जरूर पहुंचाये। वही बैठक में ग्रामीणों के द्वारा तेज रफ्तार से चलने वाले गाड़ीयों पर कार्यवाही की मांग रखी गई ।

Nbcindia24

You may have missed