Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर तुएगोंदी में आदिवासियों पर हुये हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इसी संबंध में दिनांक 25.05.2022 के 12.00 बजे छत्तीसगढ़िया कांति सेना के द्वारा जबरन बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद-विवाद करते हुये दुकान में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई।

इसी मामले को लेकर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आहत का प्राप्त डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि एवं आरोपीयो से पुछताछ के आधार पर प्रकरण में धारा 120 बी भादवि जोडी गई। पूर्व में प्रकरण के 09 संदेही आरोपियों को बालोद पुलिस टीम के द्वारा अथक प्रयास से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा प्रकरण के
अन्य फरार आरोपीयो को पकड़ने के लिए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी. एन. मीणा के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस टीम व दुर्ग पुलिस टीम के संयुक्त प्रयास से 29 मई को 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है। गिरफ्तार दो आरोपियों में मनीराम साहू पिता स्व०सोनसाय साहू उम्र 43 वर्ष साकिन पतोरा थाना उतई जिला दुर्ग छ0ग0एवम चेतन चंदेल पिता केशव राम उम्र 32 वर्ष साकिन जाति मैथील क्षत्रिय पता बैकुंठधाम वार्ड नं० 32 केम्प 02 भिलाई, मैत्रीबाग जिला दुर्ग शामिल है । इनके खिलाफ थाना गुण्डरदेही के अप०क० 111/2022 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506बी, 427, 452, 120बी, 307 भादवि के तहत मामला दर्ज हैं ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed