राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब ने रामकृष्ण मिशन फुटबॉल क्लब नारायणपुर को 02 के मुकाबले 03 गोल से पराजित किया।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाजदल्लीराजहरा । प्रथम छ.ग.राज्य मैंन्स लीग फुटबाल चैम्पियनशिप के  अंतिम लीग मैच मे राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब ने रामकृष्ण मिशन फुटबॉल क्लब नारायणपुर को 02 के मुकाबले 03 गोल से पराजित किया।

.मध्यांतर तक दोनो टीम 02 – 02 गोल की बराबरी पर रहे। राजहरा मांईस के निर्णायक एंव विजयी तीसरा गोल रविकांत नायडु ने किया । पहले हाफ के 7 वे मिनट मे राजहरा के खिलाड़ी जर्सी नं.09 जयपाल सिकरा ने पहला गोल किया । तब जवाबी हमला करते हुए नारायणपुर के खिलाडी ने जर्सी नं. 05 सुरेश ध्रुव ने खेल के 10 वे मिनट मे गोल कर अपनी टीम को एक एक की बराबरी पर लाया ।

.इसके पश्चात पुन राजहरा मांईस के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए जर्सी नं.03 श्रीकांत नायडू ने खेल के 15 वे मिनट मे .अपने टीम के लिए दूसरा शानदार गोल किया लेकिन यह बढत ज्यादा समय तक कायम नही रहा और नारायणपुर के खिलाड़ियों ने कांउटर अटैक करते हुए जर्सी नं. 21 प्रणव मंडावी ने मध्यांतर के अंतिम मिनट मे बेहतरीन हेडिंग से गोल करअफनी टीम को दो दो की बराबरी पर ला खडा किया.। मंध्यान्तर के प्श्चात राजहरा मांईस के रविकांत नायडू खिलाड़ी जर्सी नं. 13 ने अपनी टीम के लिए दुसरै हाफ के 30 वे मिनट मे.तीसरा एंव विजयी गोल कर मैच पर जीत दर्ज किया । आज सम्पन्न हुए .आखिरी लीग मैच समारोह के मुख्य अतिथि तपन सूत्रधार मुख्य महाप्रबंधक.राजहरा मांईस रह।.कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे सी.एस.पी मनोज तिर्की, महाप्रबंधक आर.सी.बेहरा, श्रीकांत जी, विपिन कुमार , सुकांतो मंडल, सत्येन्द्र कुमार, शैलैन्द्र कुमार व्यास, जिला पंचायत बालोद के उपाध्यक्ष मिथलेश नुरैटी , सुशील दिवाकर गोवा स्टैट साई फुटबॉल कोच., पुरूषोत्तम सिम्मैया सचिव सीटू , वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी रुबी डेविड.. रोमी डेविड बश,बालोद जिला युथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकडे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशोक बांबेश्वर,विवेक मसीह , भूतपुर्व सैनिक संघ अध्यक्ष राजकुमार साहू, पुरन लाल पुसरिया, अजयन पिल्लै, एंव विजय शर्मा , रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा फुटबॉल एशोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा ने किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि तपन सूत्रधार .मुख्य महाप्रबंधक मांईस एंव रावघाट ने समापन समारोह के लीग मैच मे विजेता एंव उपविजेता दोनो टीमो को बधाई दी साथ ही उन्होंने ने कहा की.कुछ वर्ष पहले दल्ली राजहरा मे आल इंडिया लेबल की ए क्लास टुर्नामेंट इस स्टैडियम मे आयोजित होती थी जिसमे समूचे भारतवर्ष की मशहूर टीमे हिस्सा लेती थी. दल्लीराजहरा मे 15 दिनो तक फुटबॉल का महाकुंभ हुआ करता था.नगर की खेल प्रेमी जनता मे फुटबॉल के प्रति दीवानगी देखते ही बनती हैं । पुनः आप सभी के सामूहिक प्रयास से.गोल्ड कप आल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता को .दोबारा प्रारंभ किया जा सकता हैं ऐसी आवश्यकता महसुस हो रही हैं.बशर्ते दल्लीराजहरा के सभी संस्था संगठनों का सहयोग एंव समर्थन चाहिएतभी संभव हो सकता हैं। इस दिशा मे साकारात्मक सामुहिक प्रयास किया जा सकता हैं । प्रथम छ.ग.राज्य लीग चैम्पियनशिप समापन लीग मैच समारोह.के अवसर पर उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथियों का राजहरा फुटबॉल संघ की ओर से पुष्प गुच्छ भेटकर आत्मीय स्वागत सत्कार किया गया.अतिथियों के स्वागत मे संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा ने स्वागत भाषण दी..एंव आभार प्रदर्शन राजहरा मांईस फुटबॉल संघ के संगठन सचिव गौतम बेहरा ने किया कार्यक्रम का संचालन.भूषण निर्मलकर ने किया । इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन नारायणपुर के मुख्य संचालक स्वामी अनुभवानंद स्वामी कृष्णमृतांनद, संघ के उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा, कमलाकर सिंह ,ए.उदय कुमार ,अवध राम .दिलराज सिंह, प्रवीण शर्मा, बृजलाल महतो नरसिंग.देवराज , विष्णु प्रताप सिंह .ललित कुमार सहित मैच के आफिशियल आशीष तिवारी, संतोष कुमार, नितेश ईक्का , स्वपन कुमार मुखर्जी, .मैच कमिश्नर रूपक मुखर्जी. एंव जनरल कॉर्डिनेटर उपस्थित रहकर .लीग मैच के आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा किये।

Nbcindia24

You may have missed