राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दल्लीराजहरा के कृष्णामूर्ति ने जीता स्वर्ण पदक ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । 11.05.2022 से 15.05.2022 तक 47 वी राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग जूनियर, सीनियर व मास्टर महिला व पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ के बालोद जिला के ओपन एयर थियेटर दल्ली राजहरा मे सम्पन्न हुआ। जिसमें राजहरा माइंस वेट लिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ी कृष्णा मूर्ति ने मास्टर वर्ग में 74 kg कैटेगरी मे 455 कि. गा. का वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पूर्व में भी कृष्णा मूर्ति ने कई राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर राजहरा नगर को गाैरांवित कर चुके है। कृष्णा मूर्ति ने गोला फेंक व डिस्कस थ्रो व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व वेट लिफ्टिंग में भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीत चुके है। पावर लिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीत चुके है।
वर्तमान में कृष्णा मूर्ति नगर प्रसाशन विभाग राजहरा माइंस में मास्टर टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ है।इनकी इस उपलब्धि पर  तपन सूत्रधार (मुख्य महा प्रबंधक,खदान व रावघाट), विकास चंद्रा (ए. जी. एम. कार्मिक), श्री वी.के. श्रीवास्तव (महा प्रबंधक, टी. ए), श्री कवलजीत सिंह मान (सचिव, एस.के. एम.एस), श्री हरिनाथ (कोच व वीर हनुमान आवार्डी), एस. अंसारी, सोनू खान,शुभम, आकाश,प्रवीण अहिरवार, सोनू बग्गा, रोहित टंडन, आदि ने बधाई दी।

Nbcindia24

You may have missed