प्रगतिशील मजदूर यूनियन के अध्यक्ष चुनुराम ने यूनियन के सदस्यों के लिए कि कार्य की मांग ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  आज प्रगतिशील मजदूर यूनियन दल्ली राजहरा के अध्यक्ष चुनुराम ने मुख्य महाप्रबंधक खदान आई ओ सी दल्ली राजहरा को मांग पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने कहा है कि इसके पूर्व हम लोगों ने पत्र के माध्यम से हमारे यूनियन के सदस्यों के लिए खदान में चल रहे ठेकेदारों के अधीनस्थ काम में रखने के लिए आवेदन सौंपा था। जिसमें अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुआ । जिस तरह अन्य यूनियन के सदस्यों को काम में रखा गया है इसी तरह हमारे भी यूनियन के सदस्य जो कि स्थानीय बेरोजगार हैं उनको भी काम में रखा जाए । लेकिन प्रबंधक की ओर से अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया खदान में काम में रखने के लिए समिति के द्वारा कई बार प्रबंधक को आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन प्रबंधक की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते सदस्यों के बीच रोष व्याप्त है क्योंकि प्रबंधक यूनियन के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाकर भेदभाव नीति लगातार चला रहे हैं । उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी हम लोगों ने कई काम कर चुके हैं जिसमें ईटकसा से मिट्टी निकालने जैसे काम प्रमुख है। हमारे सहकारी समिति के सदस्य राजहरा के बेरोजगार युवक हैं। जिस का स्थानीय होने के कारण अधिकार बनता है कि क्षेत्र में कोई भी रोजगार का अगर सृजन होता है तो उन्हें भागीदारी मिलना चाहिए। लेकिन लंबे अरसे से इस मुद्दे को लेकर चर्चा चल रही है फिर भी मैनेजमेंट के द्वारा कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकाला जा रहा है । यह स्थानीय बेरोजगारों के साथ विश्वासघात है । अगर यही स्थिति बना रहा तो आगे चलकर विस्फोटक हो सकता है । यूनियन की ओर से प्रति सेल चेयरमैन नई दिल्ली , डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र , ईडी माइंस भिलाई इस्पात संयंत्र ,मुख्य महाप्रबंधक आई ओ सी डीजीएम कर्मीके, कलेक्टर बालोद , सिटी मजिस्ट्रेट दल्ली राजहरा , महाप्रबंधक मैकेनिकल मैनेजर सिविल दल्ली माइंस वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर सिविल राजहरा माइंस को सौंपा गया है।

Nbcindia24

You may have missed