Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ आने वाले चुनाव मैदान में पूरी जोर के साथ चुनाव लडने जमीनी स्तर पर कर रही मेहनत साथ ही नवनियुक्त छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा बना रहे बेहतर रणनीति।इस हेतु आम आदमी पार्टी बालोद छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष दीपक आरदे को मोहला मानपुर विधानसभा का प्रभार देते हुए बड़ी जिमेदारी के साथ स्टेट ऑब्जर्वर बनाया गया।वही संतोष देवांगन संजरी बालोद विधानसभा का प्रभार देते स्टेट ऑब्जर्वर बनाया गया।चोवेंद्र साहू डौंडीलोहारा विधानसभा का प्रभार देते हुए स्टेट आब्जर्वर बनाया गया।डेविड बारले गुंडरदेही विधानसभा का प्रभार देते हुए स्टेट आब्जर्वर बनाया गया।इनका प्रभार संगठन विस्तार हेतु दिया गया है,इनका विषेस कार्य संगठन को बूथ लेवल तक तैयार करना रहेगा।

*आम आदमी पार्टी की कड़ी मेहनत और बेहतर रणनीति से बढ़ेगी कांग्रेस की मुश्किलें*

आम आदमी पार्टी की पंजाब जीत के बाद देश के कई राज्यों में विस्तार हो रहा है खासकर छत्तीसगढ़ में। महज तीन महीनों में ही छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभाओं मे अपना संगठन मजबूत कर लिया है जिससे राज्य की कांग्रेस सरकार चिंता बढ़ गयी है। ऊपर से दिल्ली और पंजाब में जनहितकारी काम, आप के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ के दौरे भी चिंता का विषय! वैसे भी कांग्रेस को पता है कि दिल्ली में 15 साल सरकार रहने के बाद और पंजाब में कांग्रेस का गढ़ होने के बाद भी आम आदमी पार्टी ने दोनों जगह कांग्रेस का लगभग अस्तित्व ही ख़तम कर दिया है! तो क्या अब छत्तीसगढ़ की बारी है?

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed