nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार द्वारा लगातार दमनकारी नीतियां अपनाने तथा लोकतंत्र की हत्या करने से भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 16 मई को जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया गया है। इसी तारतम्य में डौंडी भाजपा मंडल से अधिक से अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए चिखलकसा में आज बैठक का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में प्रभारी के रूप में होरी लाल रावटे तथा प्रमुख रूप से भाजपा जिला मंत्री जयेश ठाकुर , अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे , मंडल डौंडी मंत्री अजय चौहान,भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष जगतपाल सिन्हा ,युवा मोर्चा अध्यक्ष संजीव मानकर सहित वरिष्ठ भाजपा विजय डरसेना, नीतू कुरेटी,नगर पंचायत चिखलाकसा का अध्यक्ष श्रीमती भीखी वा पार्षद गण ताराचंद पथोडे,तिहारू राम आर्य,कुंती देवांगन,विमला जैन, संगीता साहू,सुनीता गुप्ता,शांति रावते, जया कुर्रे,ऋषभ,आशीष गुप्ता ,मुन्ना हरपाल आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।बैठक में भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा लगातार प्रदेश में दमनकारी नीतियों को अपना कर लोगो की आजादी को छिनने का प्रयास किया जा रहा है तथा दमनकारी नीतिया अपनायी जा रही है एवं लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।जनता एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है विभिन्न तुगलकी फरमान जारी कर जनता की आवाज को लगातार दबाने का प्रयास की जा रही है । इसके विरोध में आगामी 16 मई दिन सोमवार को जिला मुख्यालय में दोपहर समय 3:00 से 5:00 तक स्थान जय स्तंभ कचहरी चौक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का जेल भरो आंदोलन शीर्ष नेतृत्व द्वारा निश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं की बैठक चिखलाकसा में रखी गई है जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में आयोजित जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए डौंडी मंडल से भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे।
जेल भरो आंदोलन के लिए चिखलाकसा में भाजपा की बैठक हुई ।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग