थाना राजहरा क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा व शराब के विरूद्ध अभियान के तहत 05 आरोपी गिरफ्तार ।

nbcindia24 /वीरेन्द्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्री मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा एवं आबकारी के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।

चलाये जा रहे अभियान में 14 अपैल को थाना राजहरा पुलिस एवं सायबर सेल बालोद के संयुक्त कार्यवाही पर थाना राजहरा क्षेत्र के 04 सटोरियों एवं 01 अवैध शराब व्यवसायी पर कार्यवाही किया गया है जिसमें आरोपी मनोज  वार्ड क. 25 राजहरा के पास से 1340 रू,आरोपी दीपक जैन वार्ड क. 24 बस स्टैण द्वारा वार्ड क.24 न्यू बस स्टैण्ड राजहरा यात्री प्रतिक्षालय के पास से 2360 रू,आरोपी प्रीतलाल जोशी
वार्ड क.27 इंदिरा नगर राजहरा कला मंच के सामने के पास 4250 रू , जब्त किया गया ।

वही आरोपी शिवप्रसाद सिन्हा वार्ड क. 12 कुसुमकसा थाना राजहरा द्वारा गुण्डारापारा तालाब के पास कुसुमकसा अवैध रूप से शराब ले जाते से उसके कब्जे से 40 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 7200 एमएल कीमती 3200 रू0 जप्त कर आरोपी को
गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 138/2022
धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीआरोपी होरेश्वर विभार वार्ड क. 23 बरगद झाड़ के राजहरा आरोपी के घर के सामने अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते पाये जाने से उसके कब्जे से 1220 रू0 एवं सट्टा पट्टी एवं एक डांट पेन जप्त किये जाने पर
आरोपी के खिलाफ अपराध कमांक 139/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त प्रकरण की कार्यवाही मे थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम,
सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सउनि लता तिवारी, प्र0आर0 ईश्वर चन्द्राकर, प्र0आर0 दुष्यंत जाड़े, आर0 रविशंकर पडोटी, आर0 संजय चेलक, सायबर सेल टीम से निरीक्षक दिलेश्वर
चन्द्रवंशी, आर0 संदीप यादव, आर0 राहुल मनहरे, आर0 विपिन गुप्ता, आर आकाश दुबे की सराहनीय योगदान रहा।

Nbcindia24