nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । श्री महावीर सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याक महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को नगर में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई । जो जैन मंदिर से निकलकर गुप्ता चौक ,बस स्टैंड,रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंची ।
इसके बाद सुबह 8.30 बजे भगवान का वरघोड़ा जुलूस निकाली गई । 11बजे गौतम प्रसादी, ततपश्चात ज्ञान बढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर प्रश्नोत्तरी, दोपहर 3 से 4 बजे तक जैन दिगम्बर मंदिर में नवकार मंत्र जाप किया गया । तथा शाम 5 बजे जैन दादाबाड़ी में गौतम प्रसादी व 7 बजे दल्लीराजहरा के जैन मंडलो द्वारा भक्ति संध्या कार्यक्रम किया गया । इसके पूर्व हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने 12 अप्रैल को अस्पताल ,गरीबो व आश्रम में जाकर भोजन व फल वितरण किया । वही 13 अप्रैल को सभी वर्गो में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई । प्रभात फेरी में समाज के लोगोंं ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर शामिल हुए ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल