भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याक महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को नगर में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । श्री महावीर सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याक महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को नगर में सुबह प्रभात फेरी निकाली गई । जो जैन मंदिर से निकलकर गुप्ता चौक ,बस स्टैंड,रेलवे कॉलोनी होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंची ।

इसके बाद सुबह 8.30 बजे भगवान का वरघोड़ा जुलूस निकाली गई । 11बजे गौतम प्रसादी, ततपश्चात ज्ञान बढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर प्रश्नोत्तरी, दोपहर 3 से 4 बजे तक जैन दिगम्बर मंदिर में नवकार मंत्र जाप किया गया । तथा शाम 5 बजे जैन दादाबाड़ी में गौतम प्रसादी व 7 बजे दल्लीराजहरा के जैन मंडलो द्वारा भक्ति संध्या कार्यक्रम किया गया । इसके पूर्व हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने 12 अप्रैल को अस्पताल ,गरीबो व आश्रम में जाकर भोजन व फल वितरण किया । वही 13 अप्रैल को सभी वर्गो में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई । प्रभात फेरी में समाज के लोगोंं ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखकर शामिल हुए ।

Nbcindia24

You may have missed