लnbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जिले के ग्राम भैंसबोड के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर द्वारा ग्रामीणों का पैसा गबन करने का मामला प्रकाश में आया है । मंगलवार को पीड़ित ग्रामीणों ने बालोद कलेक्टर में जाकर ज्ञापन सौपकर उनका जमा पैसा वापस करने की गुहार लगाई है । ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी सरकारी बैंक होने के नाते पोस्ट ऑफिस में जमा की थी, जहां ग्रामीणों के पैसे को पोस्टमैन द्वारा गबन कर लिए गया है।ग्रामीणों ने बताया कि पैसा उनकी जमा पूंजी है जिस पर भरोसा कर हम सभी ने पैसे को सुरक्षित रहे समझ कर गाव के पोस्ट ऑफिस में जमा किये। पास बुक में एंट्री जरूर हुई हैं लेकिन खाता में पैसा जमा नही हुआ है । पीड़ितों ने समस्या को दूर कर त्वरित कार्यवाही हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गुहार लगाई है,जिसे आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे द्वारा समर्थन दिया गया है, पोस्टर मास्टर योगेश कोर्राम को विभाग की ओर से गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद निलंबित कर दिया गया है ।और आगे की जांच जारी है । पीड़ित ग्रामीण विशाल सिंह 66 हजार ,रामगुलाम 25000, लताबाई 65000 ,बलीराम 20000 ,नारायण 20000 ,बीरझा बाई 20000 ,पुष्पा बाई 40,000, ड़ीनेश्वरी 45000 सहित लगभग 200 खाता धारक से गड़बड़ी की गई हैं । आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने कहा की भूपेश सरकार किसानों का पैसा तो लूट ही रही है,अब इतनी लचर व्यवस्था हो गई है की लुटेरी सरकार के राज में किसानो के साथ साथ गरीब मजदूरों का पैसा भी डकार रहे है,यह कर सत्ता में बैठी सरकार अपनी असलियत आम जनों को बता रही है की वो गरीबी मिटने नही बल्कि गरीबों को मिटाने सत्ता में आई है, बहर हाल व्यवस्था यह है की ग्रामीण जन ऐसी व्यवस्था से परेशान है और अब उनको सरकारी बैंकों तक में भरोसा नहीं रहा,ग्रामीण जनों के लगभग 21 लाख रुपए गबन किए गए है और हम चाहते है की शासन प्रशासन त्वरित कार्यवाही कर ग्रामीण जनों का पैसा जल्द से जल्द वापसी कराए वा दोषी को पकड़ा जाए।अगर प्रशासनिक अधिकारी जल्द कार्यवाही नही करेंगे,सत्ता में बैठी लुटेरी सरकार ग्रामीण जनों के हित में जल्द कार्य नही करेंगे तो आम आदमी पार्टी ग्रामीणों सहित आंदोलन करने बाध्य होगी,जिसकी सम्पूर्ण जवाब देही शासन प्रशासन की होगी। बालोद के नगर निरीक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि अभी पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा अपनी शिकायत कलेक्टर के पास की गई । जांच के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दोषी लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा ।
ग्राम भैंसबोड के पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर पर ग्रामीणों का 21 लाख रुपए पैसा गबन करने का लगा आरोप ।

Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप