nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । मुखबीर के सूचना पर बीएसपी ओपन थियेटर के सामने मैदान मे नितेश कुमार जायसवाल उर्फ आशीष पता वार्ड क्र 10 कोण्डेपावर हाउस रोड राजहरा के द्वारा मुंबई-कलकत्ता आईपीएल क्रिकेट मैच मोबाईल मे एक 45 एप नामक मोबाईल एप्लीकेशन मे आई बनाकर रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेला खिलाने के आरोप में स्थानीय पुलिस व साइबर सेल की टीम ने कार्यवाही की । थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसपी ओपन थेटर के सामने जा कर रेड मारने पर सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये एक व्यक्ति मोबाईल लेकर बैठा था जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम नितेश कुमार जायसवाल उर्फ आशीष पता वार्ड क्र 10 कोण्डेपावर हाउस रोड राजहरा का रहने वाला बताया जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराया जिन्होने मुंबई-कलकत्ता आईपीएल क्रिकेट मैच मे अंको (क्रिकेट मैच के टीम के रन पर) सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाना स्वीकार किया तब नितेश कुमार जायसवाल को समक्ष गवाहो के खुलवाकर देखा तो मोबाईल स्क्रीन पर रूपये पैसो का हिसाब किताब लिखा हुआ मिला एवं नितेश कुमार जायसवाल का बदन का तलाशी लेने पर नगदी रकम 500 रू मिला जिसका मौके पर गवाहो के समक्ष अवलोकन कर पंचनामा तैयार किया मोबाईल एवं संदेही को लेकर हमराह स्टाफ के थाना आकर मोबाईल मे लगा सट्टा एवं रूपये पैसो का हिसाब किताब लिखा हुआ मिला जिसका स्क्रीन शाट लेकर प्रिंट आउट निकलवाया मोबाईल से निकलवाये गये प्रिंट आउट जिसमे नितेश कुमार जायसवाल द्वारा बताया गया मेरे द्वारा मोबाईल मे 45 एप नामक मोबाईल एप्लीकेशन मे मेरे खाता एचडीएफसी बैंक का है जिसका खाता क्रमांक 50100195387090 से पैसा ट्रांसफर करने वाले मोबाईल एप्लीकेशन Phone Pay जिसमे मोबाईल नंबर 9977603970 से 900 रूपये डालना बताया है । अपने खाता मे शून्य बैलेंस होना बताया है सट्टा खेलाने के संबंध मे नितेश कुमार जायसवाल को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर वैद्य दस्तावेज पेश करने कहा गया जो लिखित मे कोई दस्तावेज नहीं होना दिया नितेश कुमार जायसवाल के पेश करने पर एक मोबाईल सैमसंग कंपनी मडल क्रमांक जे-7 प्रो गोल्डन रंग का मोबाईल जिसमे दो सीम जिसमे एक सीम आईडीया का 9977603970 व दूसरा सीम जीयो का 7061448181 लगा हुआ है एवं मोबाईल मे 45 एप नामक मोबाईल एल मे 30500 रू सट्टा लगा हुआ है एवं मोबाईल एप मे सट्टा मे लगे रकम का स्क्रीन शाट निकाल कर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी का कृत्य अपराध सदर धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाया गया ।
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले पर दल्ली एवम सायबर सेल पुलिस ने की कार्यवाही ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका