विश्व टीबी दिवस’ के अवसर पर शहीद अस्पताल स्टाफ द्वारा अस्पताल में टीबी से संबंधित विषयों पर एक चर्चा रखी गयी।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  24 मार्च ‘विश्व टीबी दिवस’ के अवसर पर शहीद अस्पताल स्टाफ द्वारा अस्पताल में टीबी से संबंधित विषयों पर एक चर्चा रखी गयी। अस्पताल के अनुभवी कार्यकर्ता श्री कांतिलाल जी द्वारा संक्षिप्त भूमिका दिए जाने के साथ टीबी की समस्या की वर्तमान परिस्थिति बताई गई।

जैसा कि ज्ञात है, छत्तीसगढ़ राज्य में टीबी के मरीज़ लगातार बढ़ रहे हैं एवं टीबी की जटिलता भी बढ़ती जा रही है। अतः श्रोताओं  को टीबी के लक्षण जल्द से जल्द पहचानने के लिए जानकारी और अस्पताल में आकर इलाज कराने के लिए प्रोत्साहन दिया गया। चर्चा के दौरान टीबी से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया एवं टीबी मरीजों के अधिकारों पर भी बात हुई। टीबी पर एक लघु-फ़िल्म भी दिखाई गई जिसके माध्यम से इस बीमारी के विभिन्न पहलुओं को सामने लाया गया। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में अस्पताल के वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी श्री जग्गुराम जी द्वारा उनके अनुभवों को साझा किया गया तथा विगत दशकों में टीबी के बदलते रूप पर उन्होंने अपने विचार प्रस्तुत किये। श्री बिहारी लाल ठाकुर जी ने टीबी के क्षेत्र में अस्पताल के विभिन्न कार्यों का उल्लेख किया। अंत मे श्री पूनाराम जी ने कार्यक्रम का सार कहते हुए आभार प्रदर्शन किया। ज्ञातव्य है कि शहीद अस्पताल इस क्षेत्र में टीबी के सर्वाधिक मरीज़ों का उपचार करता है एवं शीघ्र ही ‘टीबी मुक्त दल्ली राजहरा’ अभियान प्रक्षेपित करने की ओर है।

Nbcindia24

You may have missed