
Nbcindia24/कांकेर। दुर्लभ प्रजाति के जीव पेंगोलिन के अवशेष के साथ वन विभाग की टीम ने एक शासकीय शिक्षक समेत तीन आरोपियों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से इस दुर्लभ जीव के शल्क, नाखून बरामद किए गए है, जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है। वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शहर के आस पास ही वन जीव की हत्या कर उसके अवशेष बेचने के फिराक में है, जिसके बाद वन विभाग के द्वारा स्पेशल टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी, इस दौरान ठेलकाबोड पहाड़ी के पास बोरे में पेंगोलिन के अवशेष के साथ घूम रहे दो आरोपियों को वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया।

वही आरोपियो की निशान देही पर उनके तीसरे साथी को माकड़ी के नजदीक से वन अमले ने पकड़ा है। रेंजर संदीप सिंह ने बताया कि पेंगोलिन विलुप्ति की कगार पर है, ऐसे जीव को मारकर उसके अवशेष को बेचने के फिराक में घूम रहे तीनो आरोपी पकड़े गए है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायायिक रिमांड पर जेल जाएगा ।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।