nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारतीय मजदूर संघ से सबद्ध छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की प्रस्तावित नई योजनाओं में संशोधन सहित अन्य मांगो को लेकर कल 11 मार्च को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जायेगा। जिसमें प्रदेशभर के सभी जिलों में छत्तीसगढ़ निर्माण मजदूर महासंघ के कार्यकर्ता श्रम विभाग के समक्ष प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व श्रममंत्री के नाम नौ सूत्रीय मांग पत्र श्रम कार्यालयों को सौपेंगे। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश संगठन मंत्री योगेशदत्त मिश्रा ने उक्त आशय की जानकारी प्रेस को देते हुये बताया कि वर्तमान में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना में आवश्यक संशोधन की मांग को लेकर, बंद की गई विवाह योजना को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर, नौनिहाल-मेधावी छात्रवृत्ति योजनाओं को अतिरिक्त लाभ के रूप में प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने की मांग को लेकर, पूर्व की भांति गंभीर बीमारी सहायता योजना को चालू करने की मांग को लेकर, समस्त जिलों में पोर्टल पर लंबित आवेदन योजनाओं के तत्काल निराकरण की मांग को लेकर, पंजीयन सरलीकरण एवं नवीनीकरण को पॉच वर्ष तक बढ़ाये जाने की मांग को लेकर, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को पंजीकृत हितग्राहियों के लिये इनकी देय राशि बोर्ड द्वारा दिये जाने की मांग को लेकर, कौशल प्रशिक्षण प्रोत्साहन राशि को तत्काल देने की मांग को लेकर तथा सिलाई मशीन, औजार कीट, साईकिल व सुरक्षा उपकरण आदि का वितरण शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर तथा अन्य अनेक मांगो को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता प्रदेशभर के सभी श्रम कार्यालयों के समक्ष एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुये श्रममंत्री को मांग पत्र देंगे तथा सरकार को एक महीने के अवधि के भीतर उपरोक्त मांगों को पूरा करने के लिये कहा जायेगा और यदि मजदूर संघ की बात नहीं मानी गई तो फिर प्रदेशभर के कार्यकर्ता राजधानी पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने को विवश होंगे।
कर्मकार मंडल की योजनाओं को लेकर कल प्रदेशव्यापी आंदोलन ।
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त