nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । परीक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी का परिवारिक मिलन समारोह शिकारी बाबा मंदिर मंच प्रांगण में 7 मार्च को संपन्न हुआ हुआ । कार्यक्रम दो पाली में हुआ प्रथम व पाली में परी क्षेत्र के सभी महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद रखा गया । महिलाओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम किरण साहू द्वितीय रेशमी साहू बालक वर्ग के कुर्सी दौड़ में प्रथम केशव साहू द्वितीय गुलशन साहू बालिका वर्ग में प्रथम देविका साहू तथा द्वितीय दिशा साहू गोली चम्मच महिला वर्ग में प्रथम सरिता साहू द्वितीय राजेश्वरी साहू ।सुई धागा का महिला वर्ग में प्रथम पूर्णिमा साहू द्वितीय किरण साहू रही ।बच्चों के नृत्य में वंशिका ,वैष्णवी प्रियांशु ने हिस्सा लिया। बच्चों के द्वारा किए गए सांस्कृतिक नित्य से पूरे परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। रंगोली में प्रथम पुरस्कार पल्लवी रही इन्होंने वर्तमान में हो रहे भ्रूण हत्या को अपनी रंगोली के माध्यम से बेहतर ढंग से समझाने का प्रयास किया जिसको सभी ने सराहा ।द्वितीय पाली में आए हुए समाज के सभी वर्गों के लिए सातवीक भोजन का आयोजन किया गया था जिसमें आए हुए अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता एवं परी क्षेत्र के सभी लोग शामिल हुए। वरिष्ठ मातृशक्ति में सुख बती साहू ,कमला साहू , सुरजी जी , तीज साहू , पार्वती साहू का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला साहू संघ बालोद के अध्यक्ष सोमन लाल साहू जी थे, अध्यक्षता तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के तोरन लाल साहू जी ने की ।विशेष अतिथि के रूप में संगठन सचिव जिला साहू संघ अंजू साहू ,महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ सचिव द्रोपति साहू, तहसील साहू संघ उपाध्यक्ष गोविंद राम साहू ,बंसी लाल साहू, परमानंद राधेश्याम साहू थे।
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के सचिव श्री राधेश्याम साहू जी ने समाज की गतिविधियां के संबंध में जानकारी दी उन्होंने समाज की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बारे में कहा कि समाज की कुप्रथा में प्रतिबंध लगाए गए हैं जो सर्वप्रथम हैं मृत्यु भोज जिसमें मात्र सादा भोजन ही कराया जाना है । चौथिया प्रथा पूर्णता प्रतिबंध कर दिया गया है ।वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए चौथीया नहीं जाना है तथा सामाजिक व्यक्ति के मृत्यु हो जाने के उपरांत जो हम लोग कफन के रूप में कपड़ा ले कर जाते हैं उसको भी प्रतिबंध किया गया है उसके जगह पर आप नगद राशि थाली में रख सकते हैं या उसके जगह पर आप फुल भी ले जा सकते हैं । तहसील साहू संघ के अध्यक्ष तोरन लाल साहू जी ने अपने उद्बोधन में कहा की तहसील साहू संघ हमेशा समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहते हैं ।हम निरंतर समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने का प्रयास करते रहते हैं इसी कड़ी में आगामी अप्रैल माह में मां कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह धूमधाम से मनाया जाने का निर्णय लिया गया है जो कि कोरोना काल के समय नहीं हो पाया था । उन्होंने कहा की वर्तमान परिस्थिति में सबसे ज्वलंत समस्या हो गई है धर्मांतरण का इसके लिए हमारे समाज को बच कर रहना होगा तथा इस तरह की परिस्थिति ना आए इसके लिए सभी सामाजिक व्यक्तियों को एक दूसरे का सहयोग करना होगा । तहसील साहू संघ के जिला सचिव श्रीमती अंजू साहू ने बेटियों को पढ़ा लिखा कर सक्षम बनाने के लिए आए हुए माताएं से एवं सदस्यों से अनुरोध किया उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बदलाव आ चुका है । आज के युग में हमारी बेटियां भी बेटों के मुकाबले कुछ कम नहीं है । इन दोनों के बीच समानता लाना है कभी भेदभाव नहीं करना है ताकि बेटियों के मन में हीन भावना ना आ सके । आज हमारी बेटियां भी बड़े से बड़े पद में जा रही है एक समय था बेटियों के लिए मात्र मेडिकल लाइन ही एक विकल्प था लेकिन वर्तमान परिस्थिति में हमारे समाज की बेटियां भारतीय सेना पुलिस प्रशासन जैसे हर पद पर पद आसीन हैं ।अंत में जिला साहू संघ अध्यक्ष सोमन लाल साहू जी ने अपने संछिप्त भाषण में कहा कि तहसील साहू संघ राजहरा संगठन एवं रचनात्मक कार्य में अग्रणी है । समाज के लोगों को शिक्षा के साथ-साथ बहुमुखी विकास किए हैं तथा उन्होंने तहसील साहू संघ अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू जी के द्वारा समाज के प्रति समर्पण और उनके द्वारा समाज मे एकता लाने के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि इस तरह की परिवारिक मिलन समारोह के कार्यक्रम बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारता है । कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्वा युवा अध्यक्ष रेखुराम साहू जी ने किया इनकी घोषणा ने शमा बांधे रखा इनकी प्रस्तुति का शायराना अंदाज आए हुए अतिथियों तथा दर्शकों को बोर होने का समय ही नहीं दिया । आभार प्रदर्शन श्रीमती चंपा साहू ने किया । परीक्षेत्रीय साहू समाज 256 कॉलोनी के अध्यक्ष श्री खूबलाल साहू ने आए हुए अतिथियों को समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया तथा उन्होंने कहा कि आप लोगों का हम पर आशीर्वाद बना रहे तो हर वर्ष हम लोग इस तरह का कार्यक्रम कराते रहेंगे । आयोजन में हरक राम साहू, रूपलाल साहू , गजेंद्र साहू चेतन राम साहू , राम सिंह साहू ,तीज साहू, धनीराम साहू ,कुंती साहू, भोज राम साहू ,रेवती साहू, निर्मला साहू ,अकालूराम साहू ,रवि साहू ,जीवन लाल साहू ,अनेक राम साहू ,चुन्नू राम साहू ,बलदेव साहू परक्षेत्रीय साहू समाज 256 कालोनी अध्यक्ष खूब लाल साहू ,उपाध्यक्ष शंकर साहू, सचिव राज किशोर साहू, कांति साहू ,कोषाध्यक्ष राजकुमार साहू ,संगठन सचिव ताम्रध्वज साहू ,शत्रुघ्न साहू ,दिनेश साहू ,जीवन साहू, हेमंत साहू ,मनोज साहू, ओमेंद्र साहू ,संतोष साहू ,गोविंद साहू ,संतोष साहू एवं महिला प्रकोष्ठ से सीता साहू ,सरिता साहू ,द्रोपति साहू ,रेखा साहू ,विमला साहू, रश्मि साहू ,वीना साहू ,मंजू साहू ,रुकमणी साहू ,धान साहू ,भगवती साहू, विमला साहू, लता साहू एवं परीक्षेत्र के अन्य महिला पुरुष एवं बच्चे भी शामिल रहे ।
More Stories
ग्रामीण का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल,एसपी ने बताया अभी मामले की तस्दीक की जा रही है
यादव समाज सिहावा नगरी क्षेत्र के पदाधिकारी बेलरगांव पहुंचकर 3 मृतआत्मा को दी श्रद्धांजलि
पूर्व पार्षद ने गौ माता को खिलाई गुड़ और खिचड़ी