nbcindia24/ देवरीबंगला / बुधवार को विधानसभा में प्रदेश सरकार द्वारा पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि पहले दिन से ही भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुपोषण और समृद्धि रही है। 5 लाख 81 हज़ार से अधिक किसानों के कृषि पंप को निःशुल्क बिजली, कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। वनोपजों की खरीदी, प्रोसेसिंग, वैल्यू एडिशन और मार्केटिंग से सीधे संग्राहकों को जोड़ने से वनांचल में समृद्धि आयी है। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने से अधिकारी, कर्मचारीयो को न्याय मिला है। नई उद्योग नीति से अर्थव्यवस्था में सुधार और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। सरकारी सेवा में लगातार भर्ती हो रही है। निजी क्षेत्रों में भी रोजगार के नए अवसर बढ़े हैं। आम जनता की सहभागिता सरकारी योजनाओं में बढी है। उन्होंने बताया कि रमन सरकार के दौरान बंद किए गए हजारे स्कूलों को पुनः शुरू किया गया है। 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से गुणवत्ता युक्त शिक्षा का लाभ आम जनता को मिलने लगा है। स्वास्थ्य का इंफ्रास्ट्रक्चर विगत 3 वर्षों में लगभग 240 प्रतिशत बढ़ा है। सुराजी ग्राम योजना से महिला समूह को जोड़कर महिलाओं की समृद्धि की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास जारी है यही कारण है कि आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में समृद्धि की दिशा में बढ़ते छत्तीसगढ़ का अब तक का बेहतर प्रदर्शन दिख रहा है।
भूपेश सरकार ने सभी के साथ बजट मे किया न्याय :- केशव शर्मा

Nbcindia24
More Stories
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल
नवाचार और उद्यमिता में छत्तीसगढ़ को मिली राष्ट्रीय पहचान, एनआईटी रायपुर एफआईई को मिला ‘भारत इन्क्यूबेटर अवार्ड’
भ्रष्टाचार पर शून्य सहिष्णुता: व्यावसायिक प्रशिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जांच तेज, दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश