
विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल-
यह सुखद संयोग है कि हमारी संस्कृति और परंपराओं में 21 के अंक को शुभ माना जाता है और वर्ष 2021 के साथ तीसरा बजट हमारी सरकार ने पेश किया है…वैश्विक कोरोना महामारी ने जीने का एक नया नजरिया दिया है..
वर्ष 2021-22 का बजट हमारी आंतरिक शक्ति को बढ़ाने वाली है.. यह अपनी ताकत पर प्रदेश की बुलंद इमारत खड़ी करने की नींव है …
इस बजट के साथ हम छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा रक्षा और सदुपयोग का नया अध्याय लिखेंगे।
जब हम लोग विपक्ष में थे तब इधर से बीजेपी के लोग हमें ताना मारते से हमारे नेता तीन से चार बैंच में बैठते थे… वे कहते थे कि 2 बेंच में सिमट जाएगा आज इनकी स्थिति 2 बेंच की भी नहीं रह गई है लेकिन उनका गुरुर टूटा नहीं है… जिस तरह से उनका व्यवहार रहा है वह कभी सदन में नहीं देखा गया है…आसंदी पर आरोप लगाना..
बजट सत्र में भी हमारी पूरी तैयारी थी लेकिन जो बातें हुई हैं और जो घटनाएं घटी है.. शून्यकाल में आएंगे फिर पलायन कर जाएंगे यह बजट सत्र है, बजट सत्र में सामान्यतः स्थगन नहीं लिया जाता इसमें पूरे सत्र में व्यवस्था थी लेकिन आज अगर सत्र छोटा हुआ है तो यह विपक्ष की हठधर्मिता के कारण हुआ है यह चर्चा से भाग रहे हैं… यह कुछ कह नहीं पा रहे हैं..इन्होने 15 सालों तक प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया…
इन लोगों की नीतियों के कारण यहां से आदिवासी और गरीब पलायन करने के लिए मजबूर हुए और इसके लिए हमारे 3 वर्षों के बजट में आपने देखा होगा कि हमने किसानों के लिए गरीबों के लिए महिलाओं के लिए युवाओं के लिए सबके लिए व्यवस्था हम कर रहे हैं जैसे राजीव गांधी न्याय योजना. गौधन न्याय योजना लायो वैसे ही अब कृषक श्रमिकों के लिए भी हम न्याय योजना लेकर आ रहे है…
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल