nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बालोद के विधानसभा वार बैठक आयोजित किया गया।डौंडी लोहारा विधानसभा की बैठक डौंडी के श्री राम काम्प्लेक्स में आयोजित हुई। दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि बैठक में भाजयुमो जिला के प्रत्येक बूथ में कमल वाहिनी की गठन कर 20 युवाओं की फौज खड़े करने की रणनीति पर प्रभारियों के द्वारा बैठक में चर्चा की गई। बैठक में जिला भाजयुमो के प्रभारी गोपाल बिष्ठ, सह प्रभारी ऋषि भसीन, जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे, प्रदेश कार्यसमिति बैठक राजीव शर्मा, शशिकांत निषाद, भूपेंद्र श्रीवास, महामंत्री विकास जैन, खेमलाल देवांगन ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया। प्रभारी गोपाल बिष्ठ ने कहा भाजपा हमेशा संघर्ष की पार्टी है जब से पार्टी का उदय कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत की जिसका परिणाम है दो से आज तीन सौ से ऊपर सांसद ने इस देश मे सबसे बड़ी पार्टी की है। इसका मुख्य आधार अपने कार्यकर्ता ही है। सह प्रभारी ऋषि भसीन ने कहा कमल वाहिनी एक युवाओं की फौज है जिससे चुनाव में धरातल से बूथ स्तर पर मजबूती के साथ पार्टी कांग्रेस के ख़िलाफ़ संघर्ष करेगी । जिला अध्यक्ष आदित्य सिंह पीपरे ने कहा प्रदेश संगठन के कार्ययोजना के आधार पर हम अपने जिला में प्रत्येक बूथ स्तर पर भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कुनीतियों के खिलाफ लड़ेंगे और 2023 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने जमकर मेहनत करेंगे ।
दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कुनीतियों के खिलाफ मैदान में उतरने रणनीति तैयार की है। भाजयुमो ने बेरोजगारी भत्ता, युवा को रोजगार , धर्मांतरण सहित युवाओं के कौशल को छीनने के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। युवा मोर्चा आने वाले समय मे इन मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन करने की योजना बना रही है। इस बैठक में मुख्य रूप जिला उपाध्यक्ष एकांत पावर, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश कौडों, जिला मंत्री सोनू ठगेल, दल्ली राजहरा मंडल अध्यक्ष संजीव सिंह, डौंडी मंडल अध्यक्ष संजीव मानकर, राजहरा मंडल उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव, अरविंद सौरभ, राजकुमार गुप्ता, महामंत्री भूषण निर्मलकर, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, मंत्री राहुल राज, चाणक्य, सोशल मीडिया प्रभारी मनीष पाठक, कार्यकरणी सदस्य संतोष यादव, गोलू यादव, देव निषाद एवं राजहरा व डौंडी मंडल के युवा मोर्चा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा