
Nbcindia24/ जिला धमतरी वन मण्डल के दुगली परिक्षेत्र के चारगांव में रोमलाल पिता दुकालुराम के घर पर छापा मारकर उनके द्वारा अवैध रूप से संग्रहित 2.150 घ.मी. सागौन , बीजा चिरान काष्ठ , अनुमानित मूल्य लगभग रू . एक लाख को जप्त किया गया। इसके पूर्व नगरी परिक्षेत्र के कर्मचारी हाथी निगरानी कार्य के दौरान रात्रि 2 बजे डोंगरडुला जबर्रा चौक के पास 2 सायकल में लकड़ी चिरान ले जाते पकड़ा था. जिसमे से एक आरोपी राजू पिता रोमलाल वट्टी अंधेरे का फायदा उठा घटना स्थल से फरार हो गया था. जिसमे 5 नग सागौन चिरान सिलपट जब्त किया गया। वही दूसरे व्यक्ति कविलाल पिता तेजु राम गोड ग्राम चारगांव के निशान देही पर फरार आरोपी रोमलाल के घर छापा मार उक्त वनोपज जब्त किया गया ।

पकड़े गए आरोपियों की निशान देही पर धमतरी वनमंडलाधिकारी सतोविशा समाजदार की मार्गदर्शन व मौजूदगी में ( प्रशिक्षु भा.व.से ) उप वनमंडलाधिकारी नगरी आलोक बाजपेयी मौके पर पहुंच सभी अधिकारी कर्मचारी चारगांव से लगभग 4 कि.मी. अंदर जंगल में कक्ष क्रमांक 330 , चारगांव बीट में अतिक्रमण कर झोपड़ी बना रह रहे. जेलू राम कमार पिता सुमर सिंग कमार साकिन खरका को समझा बुझाकर उनकी झोपड़ी उन्ही के द्वारा तोड़ वन भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

वनमंडलाधिकारी सतोविसा समाजदार ने मामले में पी.ओ.आर नं . 13335/2 , 13335/3 दिनांक 06.03.2027 पर पंजीबद्ध कर विवेचना जारी होने की बात कही ।

कार्यवाही में श्रीमति सतोविशा समाजदार वनमंडलाधिकारी धमतरी ने मौके पर पहुंचकर सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मार्ग दर्शन दिया । आलोक बाजपेयी ( प्रशिक्षु भा.व.से ) उप वनमंडलाधिकारी नगरी , हरीश पाण्डेय उप वनमंडलाधिकारी बिरगुड़ी , अनिल वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी दुगली , जी.एस. परमार , परिक्षेत्र अधिकारी नगरी , मुधकर , संदीप सोम , जी.पी. वर्मा परिक्षेत्र सहायक , मो . रिजवान आदि वन कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।