
Big breaking दुर्ग:- दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र स्थित बठेना गांव में पिता-पुत्र की फांसी के फंदे पर लटकती शव तो वही पत्नी व दो बेटियों की पैरावट में अधजली लाश मिली है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. कुल एक ही परिवार की 5 सदस्यों शव मिले है. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर बठेना थाना पुलिस सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी हैं. फिलहाल घटना कैसे और किन कारणों से हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और जांच जारी है।

Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।