पालिका दल्ली सख्त ,बड़े बकायेदारों पर होगी कार्यवाही ,कसा शिकंजा नाम होगी सार्वजनिक संपत्ति कुर्क करने की योजना ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के मुख्य  नगरपालिका अधिकारी नारायण साहू ने कहा कि राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश अनुसार राजस्व वसूली शत प्रतिशत होनी चाहिए ।राजस्व वसूली कम होगा तो वेतन भुगतान सहित अन्य विकास कार्य लंबित होंगे ।
दल्ली राजहरा में कुल 27 वार्ड हैं शहर की कुल जनसंख्या 44363 है l जिन से गृहकर, जलकर एवं नगर पालिका द्वारा निर्मित व्यवसायिक परिसर किराया की राशि वसूल की जाती है। नगर के 56 बड़े संपत्ति कर समेकित कर बकायेदारों को चिन्हित किया गया है, जिन पर प्रॉपर्टी टैक्स राशि 3 करोड़ 17 लाख 35 हजार 3 सो 40 रुपए बकाया है।
नगर पालिका ने 5 से 10 वर्ष के प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों को बार-बार बिल नोटिस एवं डिमांड नोटिस जारी कर चुका है । नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी बकायादारो द्वारा जवाब नहीं दिया गया है ।इन्हें पर्याप्त नोटिस जारी किया जा चुका है

नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया ताकि यह बकायादार अपना टैक्स जमा कर सके इसके बावजूद भी बकायादार राशि जमा नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए बकाया दारो की सूची तैयार कर नाम सार्वजनिक कर नाम आगामी माह अखबारों में नाम प्रकाशित किए जाने एवं संपत्ति कुर्क करने की योजना प्रस्तावित किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed