Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा । हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्ली राजहरा, जिला बालोद (छ.ग.) के तत्वावधान में 22 दिसम्बर को सायं 5 बजे स्थानीय सतनाम भवन में नगरपालिका अध्यक्ष शिबू नायर एवं वरिष्ठ साहित्यकारों तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किशन टण्डन क्रान्ति की अठारहवीं किताब- “चुल्लू भर पानी” हास्य व्यंग्य-संग्रह का विमोचन किया गया।

सर्वप्रथम पूज्य गुरू घासीदास की पूजा-अर्चना करने के पश्चात अतिथियों को पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। पुस्तक का लोकार्पण करते हुए अध्यक्ष शिबू नायर ने कहा- “साहित्य समाज का दर्पण होने से कृतियाँ कालजयी होती हैं, जो लेखक को अमर कर देती है।कार्यक्रम के आरम्भ में किताब के लेखक किशन टण्डन क्रान्ति ने बताया कि “चुल्लू भर पानी” में 58 व्यंग्य कविताओं का समावेश है। इस किताब की भूमिका ग़ज़ल सम्राट डी. पी. लहरे ‘मौज’ ने लिखी है। किताब का आवरण पृष्ठ शिक्षक, कवि एवं रंगकर्मी मिलन मलरिहा ने तैयार किया है। उन्होंने कविताओं के माध्यम से कहा- दल्लीराजहरा की पावन भूमि में मुझे सत्य और प्रेम का महासागर दिखाई दिया। साहित्य सृजेता के दिल-दिमाग में सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड समाहित होता है। इसके लिए साधना की जरूरत पड़ती है। उन्होंने हस्ताक्षर साहित्य समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा- समिति का कार्य प्रशंसनीय है। इतने अल्प समय में शानदार कार्यक्रम का आयोजन किए।

इस अवसर पर हस्ताक्षर साहित्य समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा- किशन टण्डन क्रान्ति एक प्रतिष्ठित साहित्यकार हैं। उनकी किताब का विमोचन कर समिति हर्षित है। इस मौके पर कवि गोष्ठी भी आयोजित हुई, जिसमें दर्जन भर कवियों ने अपनी कविताओं का वाचन कर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिए। कृति विमोचन के अवसर पर हस्ताक्षर साहित्य समिति के अमित दुबे, आचार्य जे. आर. महिलांगे, शमीम अहमद सिद्दीकी, सतनामी समाज के अध्यक्ष जयप्रकाश भारती, एल. के.क्रांति, निषाद समाज के अध्यक्ष घनश्याम पारकर, सीटू के अध्यक्ष प्रकाश क्षत्री, महाप्रबंधक राजहरा माइंस श्री अमित सिन्हा, अशोक बाम्बेश्वर, विवेक मसीह, नरेश साहू , रामू शर्मा, रेखा बघेल, सुनीता अजगल्ले, पिंकी कुर्रे, पुष्पा खाण्डे, हर्षिता आर्यन टण्डन, गोविंद कुट्टी, श्रवण साहू इत्यादि उपस्थित रहे।
इस मौके पर साहित्यप्रेमियों को किशन टण्डन क्रान्ति की किताबों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन संतोष ठाकुर ने किया ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed