माइंस हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर संयुक्त खदान मजदूर संघ ( एटक )का प्रतिनिधि मंडल मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार से मिले

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजहरा माइंस हॉस्पिटल की समस्याओं को लेकर संयुक्त खदान मजदूर संघ ( एटक )का प्रतिनिधि मंडल मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार से मिला । हॉस्पिटल की समस्याओं को अवगत कराते हुए प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य महाप्रबंधक से कहा कि
राजहरा माइंस हॉस्पिटल में अनेक प्रकार की समस्याओं से कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य परेशान हैं।
१) हॉस्पिटल में दवाइयों का अभाव है सामान्य दवाइयां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है जैसे कि अमाक्सीसिलिन खांसी का सिरप आदि
२) अल्ट्रासाउंड मशीन बहुत लंबे समय से खराब है उसकी मरम्मत प्राथमिकता से करवाया जाए या नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाई जाए।
३) राजहरा माइंस हॉस्पिटल में नाक कान गला विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
४) हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ की कमी है उसे दूर किया जाए
५) हॉस्पिटल के ओपीडी में मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था की जावे। आप इन समस्त समस्याओं पर अति शीघ्र उचित कार्रवाई करें ।
मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार ने कहा कि 15 दिनों के अंदर हॉस्पिटल में सभी दवाइयां उपलब्ध हो जाएगी
अल्ट्रासाउंड मशीन के बारे में बताया कि नई अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी
तथा ओपीडी में मरीजों के बैठने की उपयुक्त व्यवस्था जल्द कराई जाएगी इसके लिए नगर प्रशासक वी के श्रीवास्तव को उन्होंने कहा कि आप निरीक्षण कर उचित व्यवस्था करवाएं ताकि मरीजों को परेशानी ना हो । प्रतिनिधि मंडल में तोरण लाल साहू, दान सिंह चंद्राकर, राजेश कुमार साहू कुलदीप सिंह, श्रीनिवासलु उपस्थित थे तथा प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक श्री तपन सूत्रधार, महाप्रबंधक नगर प्रशासक श्री वीके श्रीवास्तव ,उप महाप्रबंधक सिविल रामदेव तथा प्रबंधक रमेश हेडाऊ चर्चा में उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed